DC vs RR 2024 Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में संजू सैमसन की टीम ने मेहमानों को 12 रन से हरा दिया। राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर सिर्फ 173 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी शिकस्त मिली है।
DC vs RR 2024 – राजस्थान की दूसरी जीत
DC vs RR बता दें कि इससे पहले पंजाब किंग्स ने दिल्ली को चार विकेट हराया था। राजस्थान ने लगातार दूसरी जीत के साथ अपने नेट रनरेट में सुधार कर लिया है। चार अंक और 0.800 के नेट रनरेट के साथ टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स आठवें पायदान पर है। दिल्ली और मुंबई दो ऐसी टीमें हैं जिन्हें अब तक इस टूर्नामेंट में कोई जीत नहीं मिली है।
रियान पराग और हेटमायर ने किया कमाल
हेटमायर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने रियान पराग के साथ 43 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। हेटमायर इस मैच में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रियान पराग ने तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान का स्कोर 180 के पार पहुंचा दिया।
यह भी पढ़े: IPL 2024: KOHLI टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने से सिर्फ छह रन दूर
DC vs RR 2024 – पराग ने जड़े 7 चौके और 6 छक्के
पराग ने 45 गेंदों का सामना किया और सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। आखिरी ओवर में उन्होंने शिमरोन हेटमायर को निशाना बनाया और 25 रन बटोरे। पराग भी इस मैच में नाबाद रहे। दिल्ली के लिए खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिच नॉर्खिया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया।
Also read:
- Shillai : भारतीय महिला कब्बड्डी टीम की कप्तान ऋतू नेगी ने कबड्डी अकादमी की लड़कियों को दिए किट व मैट शू
- Sirmaur : छोगटाली के आदित्य तथा काव्य ठाकुर गुजरात के नायड खेड़ा में खेलेंगे जुड्डो
- Hockey और टेबल टेनिस में छाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल नघेता की छात्राएं
- Rajgarh : खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर प्रार्थना सभा में छात्रों व अध्यापकों का भव्य स्वागत
- Una पहुंचने पर स्टार पैरा एथलीट निषाद का गर्मजोशी से स्वागत