HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Rajgarh : खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर प्रार्थना सभा में छात्रों व अध्यापकों का भव्य स्वागत 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Rajgarh : विद्यालय की 11 छात्राओं और 12 छात्रों का चयन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ

पी. एम .श्री वैद्य सूरत सिंह स्मारक  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय Rajgarh में अंडर 19 छात्र और छात्रा दोनों वर्गो की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय चुने जाने पर सोमवार को प्रातः कालीन सभा से पूर्व स्कूल पहुंचने पर डीपीई पुष्पा ठाकुर, पीईटी ओम प्रकाश तथा खिलाड़ी छात्रों व छात्राओं का स्वागत किया गया।

Rajgarh : खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर प्रार्थना सभा में छात्रों व अध्यापकों का भव्य स्वागत 

शिव मंदिर से लेकर स्कूल परिसर तक छात्र छात्राए स्कूल बेंड के साथ उत्साह मनाते हुए आये और स्कूल गेट पर सभी अध्यापको व छात्रों ने खेल शिक्षको व विजेता खिलाडियों का माला पहना जोरदार स्वागत किया। प्रधानाचार्य कांता चौहान व डीपीई पुष्पा ठाकुर ने कहा कि दोनों वर्गो में खिलाडियों ने खेलो के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में आल राउंड प्रदर्शन किया और सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का खिताब अपने नाम किया। 

उन्होंने बताया कि छात्र वर्ग की प्रतियोगिता में Rajgarh खो-खो में विजेता व बेडमिंटन में उपविजेता रहा। सांस्कृतिक गतिविधियों में लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत, संस्कृत शलोक, संस्कृत गीतिका, वन एक्ट प्ले तथा ओर्केस्ट्रा में राजगढ़ स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । भाषण व सुगम संगीत में राजगढ़ स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा ।

उन्होंने बताया कि इससे पहले छात्रा वर्ग की अंडर 19  प्रतियोगिता में भी राजगढ़ स्कूल को ही सर्वश्रेष्ठ स्कूल का ख़िताब प्राप्त हुआ था ।  छात्रा वर्ग में भी Rajgarh स्कूल खो-खो, भाषण, शास्त्रीय संगीत तथा ओर्केस्ट्रा  में विजेता तथा योगा, समूह गान,  वन एक्ट प्ले व् संस्कृत गीतिका में उपविजेता रहा था । 

Rajgarh : खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर प्रार्थना सभा में छात्रों व अध्यापकों का भव्य स्वागत 

पुष्पा ठाकुर ने बताया कि विद्यालय की 11 छात्राओं  और 12 छात्रों का चयन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है जबकि सांस्कृतिक प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में राजगढ़ स्कूल की पूरी टीमें ही जिला स्तर पर भाग लेगी ।

Also Read : Rajgarh के नौहराखड्ड के पास भारी भूस्खलन से एक रिहायशी मकान व वाहन क्षतिग्रस्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानाचार्य कांता चौहान व एसएमसी अध्यक्ष दिनेश आर्य ने कहा कि विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का ख़िताब मिलना गर्व का विषय है। उन्होंने इसका श्रेय डीपीई पुष्पा ठाकुर, पीईटी ओम प्रकाश व समस्त अध्यापको और बच्चो को  दिया तथा  जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्रों को शुभकामनाये दी ।