HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

IPL 2024: KOHLI टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने से सिर्फ छह रन दूर

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

IPL 2024: KOHLI टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने वाले हैं। आपको बता दें कि यह कारनामा आज ही होगा क्योंकि KOHLI को महज 6 रन की दरकार है जिससे वह टी 20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लेंगे।

KOHLI

KOHLI के लिए काफी खास है ये मैच

आईपीएल 2024 की शुरूआत होने ही वाली है। पहला मुकाबला आज रात 8 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच RCB के स्टार बल्लेबाज विराट KOHLI के लिए काफी खास होने वाला है।

CSK vs RCB: 16 बरसों से RCB को है जीत का इंतजार, CSK का रिकॉर्ड देख विराट के फैंस की बढ़ेगी टेंशन

नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं विराट

KOHLI इस मुकाबले में नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। IPL के 17वें सीजन का आगाज कुछ ही देर में हो जाएगा। दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फैंस और खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। पहले मैच में RCB के पूर्व कप्तान की नज़र नया रिकॉर्ड स्थापित करने पर होगी। वह सिर्फ छह रन बनाकर बड़ा कारनामा कर सकते हैं।

क्रिस गेल और वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं कोहली 

दरअसल विराट कोहली ने अब तक टी20 क्रिकेट में 11,994 रन बनाए हैं। आज के मैच में छह रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में उनके 12 हजार रन पूरे हो जाएंगे। और इस तरह एक नया कीर्तिमान उनके नाम हो जाएगा। विराट KOHLI  ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इसी के साथ 35 वर्षीय बल्लेबाज क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KOHLI इस लिस्ट में शामिल होने वाले छठे बल्लेबाज होंगे

टी20 क्रिकेट में अब तक सर्वाधिक रन वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने बनाए हैं। उन्होंने 14,562 रन बनाए। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक का नाम शामिल है जिन्होंने 13,360 रन बनाए। इस लिस्ट में कीरोन पोलार्ड (12,900 रन), एलेक्स हेल्स (12,319 रन) और डेविड वॉर्नर (12,065 रन) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर काबिज हैं। विराट KOHLI इस लिस्ट में शामिल होने वाले छठे बल्लेबाज होंगे।

आरसीबी के लिए 237 मुकाबलों में 7263 रन बनाए

आईपीएल 2024 में विराट कोहली दमदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। हाल ही में वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए 237 मुकाबलों में 7263 रन बनाए। पिछले सीजन में किंग कोहली ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए 63 रन बनाए थे। उम्मीद है कि इस सीजन में वह अपनी टीम को खिताब दिलाने में कामयाब होंगे।