HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Shillai : भारतीय महिला कब्बड्डी टीम की कप्तान ऋतू नेगी ने कबड्डी अकादमी की लड़कियों को दिए किट व मैट शू

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Shillai : ग्यार सिंह नेगी को भी ट्रैक सूट किया भेंट

Shillai : भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ऋतू नेगी ने Shillai स्थित लड़कियों की कबड्डी अकादमी की 20 लड़कियों की  कबड्डी किट व मैट शू वितरित किए।  ऋतु नेगी ने ग्यार सिंह नेगी को भी एक ट्रैक सूट भेंट किया।  

Shillai : भारतीय महिला कब्बड्डी टीम की कप्तान ऋतू नेगी ने कबड्डी अकादमी की लड़कियों को दिए किट व मैट शू

ऋतू नेगी ने साय 4:00 बजे अकादमी आकर अपने हाथो से सबको ये आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर ऋतू नेगी की माता और भाई लकी नेगी भी मौजूद रहे।  साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी पुष्पा राणा के पिता जयपाल राणा भी उपस्थित रहे। ऋतू नेगी ने सभी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने और ईमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया।

साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि खिलाड़ियों के अपने घर पर ग्यार सिंह नेगी जैसे गुरु द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह बड़े सौभाग्य की बात है। खिलाड़ियों को इसका भरपूर लाभ उठना चाहिए।  

उन्होंने कहा कि केवल हॉस्टल से ही अच्छे खिलाडी नहीं निकलते बल्कि यदि निरंतर सच्ची लगन से मेहनत की जाये तो हॉस्टल के बाहर से भी कुछ अच्छे खिलाडी आगे आ सकते है। ऋतू नेगी ने खिलाड़ियों को लगातार अभ्यास करने की सलाह दी तथा अपने एक लक्ष्य को सामने खाकर अनवरत अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया

Shillai : भारतीय महिला कब्बड्डी टीम की कप्तान ऋतू नेगी ने कबड्डी अकादमी की लड़कियों को दिए किट व मैट शू

उन्होंने आश्वासन दिया कि आप लगातार मेहनत करते रहे और जहाँ कही भी मेरे मार्गदर्शन व सहयोग की आवश्यकता होंगी मै उसके लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।  इससे पूर्व ग्यार सिंह नेगी ने  अपने सम्बोधन में ऋतू नेगी उनके माता और भाई का स्वागत और बच्चों को किट और मैट शू देने के लिए हार्दिक अभिनन्दन किया। 

Shillai : ग्यार सिंह नेगी ने कहा कि ऋतू नेगी का मार्गदर्शन व सहयोग  मिलता रहता है। साथ ही उन्होंने प्रियंका नेगी और पुष्पा राणा का भी विशेष आभार व्यक्त किया जो समय समय पर इन बच्चों और कबड्डी संघ को अपना विशेष सहयोग और मार्गदर्शन देते रहते है।  ज्ञात रहे कि इससे पूर्व प्रियंका नेगी ने सिरमौर कब्बड्डी संघ की खिलाड़ियों के लिए कबड्डी किट प्रदान की थी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also read : Shillai : सड़क में गड्ढा खोदकर बंद किया 10 साल पुराना मार्ग, मौका पर पहुची पुलिस से बूढ़ी महिला ने लगाई सड़क खोलने की गुहार

इस मौके पर जयपाल राणा ने भी बच्चों व उपस्थित अविभावकों को सम्बोधित किया तथा ऋतू नेगी का इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। जयपाल राणा ने ग्यार सिंह नेगी, जो कि हीरा सिंह के बाद इतने वर्षो से इन बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर हॉस्टल और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचते है, का भी विशेष आभार व्यक्त किया।

साथ ही उन्होंने बाला नेगी का भी आभार व्यक्त किया क्योंकि उनके सहयोग के बिना ग्यार सिंह नेगी भी शायद इतना समय नहीं दें पाते। इस मौके पर लीला नेगी, किरण छींटा, सुमन और बाला नेगी भी उपस्थित रहे।