HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पेट्रोल, डीजल तथा खाद्य तेलों की कीमतें कम करे सरकार, अन्यथा जनता के गुस्से का खामियाजा भुगतने के लिए रहें तैयार: राहुल चौहान

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

कँवर ठाकुर (शिलाई):- हिमाचल प्रदेश प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल चौहान ने कहा कि आज देश भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से परेशान है। हवाई चप्पल पहनने वाले लोगों को हवाई जहाज के सपने दिखाने वाली भाजपा सरकार ने लोगों को अपने निजी वाहनों में सफर करना भी मुश्किल कर दिया है। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं देश को सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर और मुसीबत में डाल रखा है। आम लोगों को अपनी रसोई चलाना मुश्किल हो गया है

आज पेट्रोल 100/लीटर और डीजल 90/लीटर के पार है। खाने पीने की वस्तुओं के भी यही हाल है। खाद्य तेल की कीमत बाजार में 180-200/लीटर जबकि सरकारी डिपो में भी ₹170 से ऊपर हो गई है। इन कीमतों को देखकर लगता है कि अब सरकार को अपने डिपुओ का नाम बदलकर अनुचित मूल्यों की दुकान रख देना चाहिए।

अगर सरकार के अंदर कहीं संवेदनशीलता बाकी है तो सरकार तुरंत पेट्रोल, डीजल तथा खाद्य तेलों के दामों को कम कर के लोगों को कुछ राहत प्रदान करें अन्यथा आने वाले समय में जनता के इस गुस्से का खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें।