HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

EX CM की चिट्ठी का CM ने दिया जवाब : पारिवारिक कारणों का हवाला देकर छुट्टी पर गई हैं IPS इल्मा अफरोज

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

योग्यता का सम्मान करती है सरकार, IPS इल्मा को आउट ऑफ टर्न मिली नियुक्ति

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार योग्यता का पूरा सम्मान करती है। प्रदेश में योग्य व कर्मठ अधिकारियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। जहां तक IPS इल्मा अफरोज का सवाल है तो सरकार ने उन्हें आउट ऑफ टर्न एसपी बद्दी लगाया था। अभी उनका बैच नहीं चल रहा था, बावजूद इसके उन्हें दस महीने पहले बद्दी जैसे महत्वपूर्ण पुलिस जिला की कमान सौंपी गई। IPS इल्मा अफरोज पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी पर गई हैं। 

EX CM की चिट्ठी का CM ने दिया जवाब : पारिवारिक कारणों का हवाला देकर छुट्टी पर गई हैं IPS इल्मा अफरोज

प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र का जवाब चिट्ठी के जरिये दे दिया गया है। छुट्टी पर जाने से पहले अफरोज अपनी माता के साथ मुख्यमंत्री के साथ शिमला में मिली थीं। उन्होंने माता जी की तबियत ठीक नहीं होने का हवाला देकर छुट्टी पर जाने की बात कही थी। उनकी छुट्टी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा झूठ तथ्यों के विपरीत है। IPS इल्मा मुख्यमंत्री को बताकर छुट्टी पर गई हैं, जब उनका मन होगा वह वापस ड्यूटी जॉइन कर लेंगी। 

Also read : IPS ILMA AFROJ

प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार चिंतित न हों। वर्तमान सरकार किसी के दबाव में आकर काम नहीं करती, न ही ब्लैकमेल होती है। खनन माफिया पर सबसे अधिक शिकंजा इसी सरकार ने कसा है, कार्रवाई करते समय आम और खास में कोई भेदभाव नहीं किया जाता। यह सरकार की कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है। वर्तमान सरकार ने प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद अनेक क्रांतिकारी बदलाव सिस्टम में किये हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है।