Nahan : सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद, मानसिक रूप से परेशान था मृतक युवक
Nahan शहर में बीती रात एक 18 वर्षीय युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज Nahan लाया गया। मंगलवार शाम मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला चिडावाली में 18 वर्षीय अक्षय पुत्र जगदीप ने सोमवार देर रात अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को भी घटना का पता मंगलवार सुबह लगा जब युवक क़ाफी देर तक नहीं उठा तो परिजन उसके कमरे में गए काफी देर दरवाजे पर आवाज देने पर जब कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर कमरे के अंदर देखा जहाँ उन्होंने युवक को फंदे से लटका पाया।
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया । पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है। मंगलवार शाम मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक दुकान चलाता था और मानसिक रूप से परेशान था।
Also read : NAHAN
मामले की पुष्टि एएसपी योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है।