HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

DC vs LSG: प्वाइंट्स टेबल पर क्या होगा असर, यहां समझिए

By Alka Tiwari

Published on:

DC vs LSG

Summary

DC vs LSG: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज है। इस मैच के परिणाम से प्लेऑफ के सिनेरियो पर काफी असर पड़ेगा। DC vs LSG: 3 टीमें प्लेऑफ की रेस ...

विस्तार से पढ़ें:

DC vs LSG: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज है। इस मैच के परिणाम से प्लेऑफ के सिनेरियो पर काफी असर पड़ेगा।

DC vs LSG

DC vs LSG: 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं

आईपीएल 2024 का सीजन अब उस मुकाम पर पहुंच रहा है, जहां एक एक मैच काफी ज्यादा अहम हो रहा है। अब तक 3 टीमें ऐसी हैं, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। वहीं एक टीम ने टॉप 2 अपनी जगह पक्की कर ली है। अब जो तीन स्पॉट बचे हैं, उसके लिए 6 टीमों के बीच जंग छिड़ी हुई है। इस बीच आज एक खास मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें आमने सामने आने वाली हैं। इस मैच से इन टीमों का तो भविष्य तय होगा ही, साथ ही बाकी टीमों पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में सभी नजर इस पर होगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SRH vs LSG: IPL इतिहास में पहली बार 10 से कम ओवर में 150+ का रन चेज़, SRH की 10 विकेट से जीत

DC vs LSG: आज अगर ​लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीती तो 

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब तक इस साल के आईपीएल में अपने 12 मैच खेल चुकी है। यानी उसके पास दो मैच बाकी हैं। टीम ने इस 12 में से 6 मुकाबले जीते हैं, वहीं 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त 12 अंक लेकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

अगर आज का मैच एलएसजी की टीम जीत जाती है तो उसकी जगह प्लेऑफ में तय तो नहीं होगी, इतना जरूर होगा कि टीम उस तरह एक कदम और बढ़ा देगी। साथ ही अपनी उम्मीदें जिंदा रखेगी। इसके बाद एलएसजी का अगला मैच मुंबई इंडियंस से होगा, अगर टीम मुंबई को भी हरा देती है तो उसके पास कुल 16 अंक हो जाएंगे। जो प्लेऑफ में जाने का कारण बन सकते हैं। लेकिन इतने भर से ही काम नहीं चलेगा। एलएसजी को अपने दोनों मैच जीतने के बाद उम्मीद ये भी करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने बाकी बचे हुए दोनों मैच हार जाए। एसआरएच के पास इस वक्त 14 अंक हैं। अगर टीम एक भी मैच जीती तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे ​और फिर फैसला में नेट रन रेट आड़े आ सकता है। 

DC vs LSG: अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत तो 

अब जरा समझते हैं कि DC vs LSG में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज अगर अपना मैच जीतने में कामयाब होती है तो क्या होगा। दिल्ली की टीम ने अब तक 13 मुकाबले खेल लिए हैं। इसमें से टीम को 6 में जीत मिली है और 7 में वो हारी है। टीम के पास कुल 12 अंक हैं और अंक तालिका में ये टीम इस वक्त छठे स्थान पर हैं।

DC vs LSG: प्वाइंट्स टेबल पर क्या होगा असर, यहां समझिए

DC vs LSG: आज मैच जीतकर 14 अंकों का आंकड़ा छू सकती है दिल्ली की टीम

सबसे पहले तो ये समझ लीजिए कि DC vs LSG में अगर डीसी की टीम आज हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बनते हुए देर नहीं लगेगी। लेकिन अगर जीती तो क्या होगा।​ दिल्ली की टीम आज जीती तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। लेकिन उसे दूसरी टीम के परिणामों पर भी​ निर्भर रहना पड़ेगा। दिल्ली की टीम आज का मैच जीतकर 14 अंक तक पहुंच जाएगी। इस वक्त दो टीमें पहले से ही वहां पर खड़ी हैं। 

कुल मिलाकर अगर ईमानदारी की बात की जाए तो आज जो भी टीम जीते, उसके लिए प्लेऑफ में जाना करीब करीब असंभव टाइप का है, क्योंकि अपनी ही जीत के काम नहीं चलेगा। दूसरी टीमें जरूरी नहीं कि आपके हिसाब से खेलें। ऐसे में आज के मैच का रिजल्ट चाहे जो हो, केवल खानापूर्ति ही है। हां, अगर कोई अजूबा हो जाए तो बात अलग है। देखना होगा कि आज अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं और उसके बाद क्या नए सिनेरियो बनते हैं। 

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।