Weather : पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम ने ली करवट
शिमला. हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से Weather ने करवट ली है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। धर्मशाला में आईपीएल मैच के दौरान ओले गिरे।
मौसम विभाग के अनुसार 11 मई के लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इसी तरह 11 से 13 मई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 मई के बाद से हिमाचल में Weather साफ रहेगा।
वहीँ राजधानी शिमला में शुक्रवार शाम को झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश, अंधड़ और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को सुबह से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छाए रहे।
Also Read : weather uttarakhand: अचानक बदला मौसम, दून समेत कई जगहों पर बारिश, गर्मी से मिली थोड़ी राहत
शाम को बादल उमडऩे के साथ ही शिमला सहित सोलन, नालागढ़, नाहन में अंधड़ के साथ बारिश हुई। शिमला में कुछ देर ओलावृष्टि भी हुई। मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से मौसम में हल्की ठंडक हो गई है। मौसम में आए इस बदलाव से गर्मी से कुछ राहत मिली है।
बारिश से किसानों – बाग़वानों को झेलना पड़ा नुकसान
प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है। बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में किसानों और बागबानों को नुकसान झेलना पड़ा है। मैदानी इलाकों में गेहंू की फसल प्रभावित हुई है, तो ऊपरी क्षेत्रों में सेब पर भी बारिश और ओलावृष्टि का असर देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा प्रभाव कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और शिमला में हुआ है।