weather uttarakhand: पिछले कई दिलों से देहरादून समेत कई जगहों पर गर्मी ने ्ई सालो के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन आज अचानक मैसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश से आखिरकार लोगों के चेहरे खिल उठे.
बता दें कि weather विभाग की ओर से पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश और जोरदार हवाएं चलने के आसार बताए गए थे. केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से जोरदार हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया था.
Jake Fraser McGurk: बाउंड्री के नए किंग बने फ्रेजर, आंकड़े देख आप दबा लेंगे दांतो तले उंगलियां
मौसम बदलने से गर्मी से मिली निजात
बड़कोट, यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में भी weather का मिजाज बदला. यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरशालीगांव जानकीचट्टी नारायण पुरी फूलचट्टी क्षेत्र में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं बड़कोट तहसील क्षेत्र में आसमान में गर्जना के साथ रिमझिम बारिश शुरू हुई.
weather: तेज हवाओं ने किया परेशान
तेज चल रही हवाओं ने जहां लोगों को परेशान किया तो वहीं हवाओं के बाद आई बारिश ने गर्मी से कुछ राहत जरूर दी है.