Uttarakhand: प्रदेश में आज लोकतंत्र के महापर्व के लिए मतदान जारी है। लोग सुबह सात बजे से ही मतदान के लिए केंद्रों पर भीड़ नजर आ रही है। इसी बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो ये संदेश दे रही हैं कि पहले मतदान फिर दूजा काम।
Uttarakhand: दस से ज्यादा दूल्हा-दुल्हन पहुंचे वोट देने
उत्तराखंड में कई दूल्हा और दुल्हन वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं। जहां कहीं दुल्हन विदाई से पहले वोट देने पहुंची तो कहीं दूल्हा सात फेरों से पहले वोट देने के लिए पहुंचा। वहीं कहीं पर दूल्ह-दुल्हन एक साथ वोट देने के लिए पहुंचे।
election 2024: बुजुर्ग ने EVM मशीन को जमीन में पटका, पुलिस हिरासत में मतदाता
विदाई से पहले वोट देने पहुंची दुल्हन
लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में शादी के बाद विदाई होने से पहले एक दुल्हन ने अपना वोट डाला जिसके बाद वह अपने ससुराल सोमेश्वर के लिए विदा हुई। गायत्री ने सभी लोगों से अपील भी की है कि सभी काम बाद में करें सबसे पहले वोट डालें क्योंकि वोट डालना बहुत जरूरी है। इसलिए सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।
Uttarakhand: टिहरी जोड़ा पहुंचा वोट देने
टिहरी में भी दूल्हा-दुल्हन ने मतदान किया। इसके साथ ही पौड़ी से लेकर हरिद्वार तक कई नवविवाहित जोड़ें मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए पहुंचे। तो कहीं दूल्हा बारात ले जाने से पहले तो कहीं दुल्हन सात फेरों से पहले मतदान के लिए पहुंची।