Uttarakhand Forest Fire: नैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया है कि अब वो हाईकोर्ट हाईकोर्ट तक पहुंच गई है। नैनीताल के अलावा चमोली , रुद्रप्रयाग , पौड़ी , टिहरी , देहरादून के जंगल भी लगातार जल रहे हैं। आज हेलीकॉप्टर के माध्यम से सेना के द्वारा आग के बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
Uttarakhand Forest Fire: MI 17 हेलीकॉप्टर की मदद से आग बुझाने का काम जारी
weather uttarakhand: अचानक बदला मौसम, दून समेत कई जगहों पर बारिश, गर्मी से मिली थोड़ी राहत
बता दें कि भीमताल झील से MI 17 हेलीकॉप्टर की मदद से उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए सेना ने मोर्चा संभाला। लेकिन इस पर वन विभाग पर सवाल उठ रहे हैं कि इतने दिनों से लगी भीषण आग की रोकथाम के लिए आखिर अब तब क्या ठोस कदम उठाए गे जो अब तक आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया।
Uttarakhand Forest Fire: जारी है बैठकों का दौर
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि “प्रदेश में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। सेना से भी इस संबंध में सहायता ली जा रही है और हेलीकॉप्टर के माध्यम से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आज हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ भी वनाग्नि से संबंधित विषय में बैठक की। “