HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

The Scholar’s Home स्कूल के प्रांगण में युवा संसद का मानसून सत्र

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

The Scholar’s Home : एसडीएम ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत  स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि आज The Scholar’s Home के स्कूल के प्रांगण में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा युवा संसद का मानसून सत्र आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम पांवटा साहिब ...

विस्तार से पढ़ें:

The Scholar’s Home : एसडीएम ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत 

स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि आज The Scholar’s Home के स्कूल के प्रांगण में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा युवा संसद का मानसून सत्र आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा उपस्थित थे।

The Scholar's Home स्कूल के प्रांगण में युवा संसद का मानसून सत्र

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। तत्पश्चात स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया। युवा संसद के इस सत्र में   विद्यार्थियों ने अध्यक्ष, राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के रूप में अपने अथक परिश्रम से इस युवा संसद को एक ना भुलाए जाने वाला अवसर बना दिया।

Also Read: The Scholar’s Home स्कूल के प्रांगण में ‘सुखमनी साहिब’ के पाठ का आयोजन

युवा संसद के इस सत्र में विद्यार्थियों ने सदन के  सदस्यों को प्रस्तुत करते हुए वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से ज्वलंत मुद्दों को उठाया जिसमें विपक्षी दलों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सत्ता दल के सदस्यों द्वारा निर्णायक उत्तर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए परिश्रम को सराहा तथा भविष्य में उन्हें इसी तरह से काम करने के लिए प्रेरित किया।

The Scholar's Home स्कूल के प्रांगण में युवा संसद का मानसून सत्र

कार्यक्रम के अंत में The Scholar’s Home स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग ने विद्यार्थियों के हाव-भाव तथा प्रस्तुति की खूब सराहना की। अंत में स्कूल उप-प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद किया जिन्होंने न्यूनतम से लेकर उच्चतम स्तर पर जाकर इस युवा संसद को एक साकार रूप दिया।