HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

The Scholar’s Home स्कूल के खिलाड़ी खेलो इंडिया में जाएंगे खेलने

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

The Scholar’s Home : पटियाला जाएंगे खिलाडी  पांवटा साहिब में  जामनीवाला रोड पर स्थित The Scholar’s Home स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार जी ने बताया कि 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक होने वाली खेलो इंडिया महिला खेल प्रतियोगिता में पंजाब के पटियाला में द स्कॉलर्स होम स्कूल की तीन ...

विस्तार से पढ़ें:

The Scholar’s Home : पटियाला जाएंगे खिलाडी 

पांवटा साहिब में  जामनीवाला रोड पर स्थित The Scholar’s Home स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार जी ने बताया कि 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक होने वाली खेलो इंडिया महिला खेल प्रतियोगिता में पंजाब के पटियाला में द स्कॉलर्स होम स्कूल की तीन महिला खिलाड़ी खेलने जाऐंगी। जिसमें चक्षु 42 किलो वर्ग में, इशप्रीत कौर 45 किलो वर्ग में और वंशिका 60 किलो वर्ग में वुशु प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।

The Scholar's Home स्कूल के खिलाड़ी खेलो इंडिया में जाएंगे खेलने

The Scholar’s Home स्कूल के वुशु के कोच अमित कुमार ने बताया कि इन महिला खिलाड़ियों का चयन जून महीने में मंडी जिले के सुंदर नगर में हुआ था जिसमें इन खिलाड़ियों ने जिला सिरमौर की तरफ से प्रतिनिधित्व किया था और अब यह नॉर्थ इंडिया खेलने के लिए खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए जाएंगी। यह चयन वुशु एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की देखरेख में किया गया।

Also Read : The Scholar’s Home स्कूल के प्रांगण में युवा संसद का मानसून सत्र

इस अवसर पर उपस्थित स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग, स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान (HOD) एवं स्कूल के स्पोर्ट्स स्टाफ के सदस्यों रोहित शर्मा, कुमारी लक्ष्मी, प्रवीन कुमार, निशा ठाकुर, सुधीर कुमार तथा भगवंत सिंह एवं स्कूल के अध्यापकों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक  बधाई दी ।

The Scholar's Home स्कूल के खिलाड़ी खेलो इंडिया में जाएंगे खेलने