HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

T20 World Cup 2024: इस क्रिकेटर ने काटा हार्दिक पांड्या और जडेजा का पत्ता, लोग बोले वर्ल्डकप के लिए परफेक्ट

By Alka Tiwari

Published on:

T20 World Cup 2024

Summary

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप को लेकर एक सवाल धीरे-धीरे ज़ोर पकड़ रहा है कि भारतीय टीम में किस ऑलराउंडर को जगह मिलनी चाहिए? एक तरफ यह भी कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों को आईपीएल की फॉर्म के आधार पर चुना जाएगा. इस फॉर्म के चलते ही ...

विस्तार से पढ़ें:

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप को लेकर एक सवाल धीरे-धीरे ज़ोर पकड़ रहा है कि भारतीय टीम में किस ऑलराउंडर को जगह मिलनी चाहिए? एक तरफ यह भी कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों को आईपीएल की फॉर्म के आधार पर चुना जाएगा. इस फॉर्म के चलते ही एक खिलाड़ी ऐसा है चो टीम के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 धोनी के शागिर्द के हो रहे चर्चे

T20 World Cup 2024: अगर विश्व कप के लिए भारतीय टीम में खिलाड़ियों को आईपीएल फॉर्म के आधार पर चुना गया, तो एमएस धोनी का एक ऐसा शागिर्द है जो कि हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का पत्ता काट सकता है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RR vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 170/5, 18 ओवर में , तिलक वर्मा का अर्धशतक पूरा

T20 World Cup 2024 के लिए बेहतरीन फॉर्म में हैं दुबे

हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने वाले शिवम दुबे की. ऑलराउंडर शिवम दुबे अब तक आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. दूसरी तरफ टीम इंडिया के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा इस सीज़न बेहद ही खराब फॉर्म में हैं. जडेजा ने तो फिर भी कुछ ठीक प्रदर्शन किया है, लेकिन हार्दिक पांड्या तो बल्ले और गेंद दोनों के साथ पूरी तरह फ्लॉप दिखे हैं. ऐसे में शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार बनते जा रहे हैं. 

T20 World Cup 2024 के लिए बॉलिंग को करना होगा मजबूत

शिवम दुबे ने अब तक आईपीएल 2024 में 8 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 8 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 51.83 की औसत और 169.95 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकल चुके हैं. हालांकि शिवम ने इस सीज़न अब तक बॉलिंग नहीं की है. ऐसे में बॉलिंग न कराना शिवम के लिए निगेविट पॉइंट हो सकता है. 

कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अब तक 8 मैच खेल लिए हैं. इन मचों में बल्लेबाज़ी करते हुए उनका हाई स्कोर 39 रनों का रहा है. इसके अलावा उनकी चार पारियां ऐसी रहीं, जिसमें वह 15 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. इसके अलावा बॉलिंग में भी हार्दिक ने निरंतरता नहीं दिखाई. कुछ मैचों में उन्होंने बॉलिंग नहीं और जिनमें की, उनमें कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके. 

फिर बात कर लेते हैं रवींद्र जेडजा की, तो जडेजा ने भी अब तक बहुत कुछ प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है. उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. ज़्यादातर पारियों में उन्होंने छोटे-छोटे स्कोर बनाए. इसके अलावा 8 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ 4 विकेट ही चटकाए हैं. 

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।