RR vs MI Live Score: 38 गेदों में जैसे ही तिलक वर्मा का अर्धशतक पूरा हुआ वैसे ही चहल की गेंद पर अंपायर ने तिलक को आउट करार दिया लेकिन वधेरा ने तुरंत ही DRS की मांग करने के लिए तिलक को कहा और फिर फैसला उनके पक्ष में आया और 3RD अंपायर ने उन्हें NOT OUT करार दिया. इसके बाद MI खेमें में खुशी छाई. वधेरा ने ओवर में 6 की बौछार कर दी और 24 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गए.
RR vs MI Live पांड्या ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया
RR vs MI Live आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से हो रही है. इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया.
MI VS RR: MI ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है राजस्थान रॉयल्स
RR vs MI Live राजस्थान की टीम ने 7 मैच में से 6 मैचों में जीत का स्वाद चखा
RR vs MI Live संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है.राजस्थान की टीम ने 7 मैच में से 6 मैचों में जीत का स्वाद चखा और केवल एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 मैचों में से 3 मैच ही जीते है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई ने 15 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 13 मैचों में राजस्थान की टीम को जीत मिली.
वहीं, जयपुर में राजस्थान और मुंबई के बीच कुल 7 बार टक्कर हुई, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने पांच मुकाबले अपने नाम किए। मुंबई की टीम ने आखिरी बार जयपुर में 2012 में जीत हासिल की थी।