T 20 WORLD CUP: ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि सब कुछ पावर हिटिंग नहीं होता है. जरूरी नहीं की वर्ल्ड कप जीतने के लिए केवल पावर हिटिंग की काबिलियत हो. उन्होंने कहा कि भारत को भी WORLD CUP खिताब का सूखा दूर करने के लिये मानसिक बाधाओं से पार पाकर ऐसा ही कुछ करना होगा.
भारत को T 20 WORLD CUP ट्रॉफी का इंतजार है. पोंटिंग ने कहा कि भारतीय टीम को अपने प्रशंसकों के जबर्दस्त दबाव से निपटने का तरीका तलाशना होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ आपको स्पष्ट रहना होगा कि आपका फोकस टूर्नामेंट पर है , ना कि बाहरी दबाव के बारे में चिंता करने पर या बहुत अधिक आगे की सोचने पर.’’
T20 World Cup 2024 का ट्रेलर दिखा गए ट्रेविस हेड, टीम इंडिया को रहना होगा चौकन्ना
आसान नहीं होता T 20 WORLD CUP जीतना – पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने कहा ,‘‘ भारतीय टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिये कि T 20 WORLD CUP जीतना आसान नहीं होता . एक ही समय में दुनिया के सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इसमें खेलते हैं.’’ आस्ट्रेलिया को बतौर कप्तान 2003 और 2007 विश्व कप दिलाने वाले पोंटिंग ने कहा ,‘‘इसका संबंध मानसिकता से है . आप दबाव का सामना कैसे करते हैं . दबाव के हालात में आप कैसे सोचते हैं, इसी में जीत और हार का अंतर होता है.’’
पोटिंग का कहना है कि आस्ट्रेलिया ने सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए पैट कमिंस की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता था. भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका जैसे पावर हिटर भले ही नहीं हो लेकिन पोंटिंग का मानना है कि वेस्टइंडीज के हालात में खेलने के लिये उनके पास पर्याप्त प्रतिभा है. नॉकआउट मैच वेस्टइंडीज में होने हैं.
T 20 WORLD CUP में खतरनाक प्रदर्शन कर सकता है भारत
पोंटिंग ने कहा ,‘‘ सब कुछ पावर हिटिंग ही नहीं होता, स्ट्राइक रेट भी अहम है. भारतीय बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट किसी से कम नहीं है . आस्ट्रेलिया के पास मार्श, स्टोइनिस, मैक्सवेल या कैमरन ग्रीन हैं तो दक्षिण अफ्रीका के पास स्टब्स, क्लासेन या डेविड मिलर हैं . इनके पास ताकत है लेकिन भारतीय टीम में देखें तो सूर्यकुमार यादव किसी भी मैदान पर रन बनाने में सक्षम है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उनके पास हार्दिक पंड्या भी है. उनकी बल्लेबाजी बाकी टीमों की तरह ही खतरनाक है . मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल खेलेंगे .