HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

T20 World Cup 2024 का ट्रेलर दिखा गए ट्रेविस हेड, टीम इंडिया को रहना होगा चौकन्ना

By Alka Tiwari

Published on:

T20-World-Cup ट्रेविस हेड

Summary

T20 World Cup 2024 जून से शुरू हो रहे हैं ऐसे में भारतीय सरजमीं पर विदेशी खिलाड़ी अपनी रंगत में नज़र आ रहे हैं तो वहीं वर्ल्ड कप में इनसे ही भारतीय खिलाड़ियों को लोहा लेना होगा जिसके लिए अब उन्हें और मेहनत करनी होगी. SRH vs LSG के मैच ...

विस्तार से पढ़ें:

T20 World Cup 2024 जून से शुरू हो रहे हैं ऐसे में भारतीय सरजमीं पर विदेशी खिलाड़ी अपनी रंगत में नज़र आ रहे हैं तो वहीं वर्ल्ड कप में इनसे ही भारतीय खिलाड़ियों को लोहा लेना होगा जिसके लिए अब उन्हें और मेहनत करनी होगी. SRH vs LSG के मैच में ट्रेविस हेड ने अपनी बल्लेबाजी का ट्रेलर दिखाकर तो कुछ हद तक यही संदेश दिया है.

T20 World Cup ट्रेविस हेड

T20 World Cup के लिए स्पिनरों पर काम रहे हैं ट्रेविस हेड

LSG के खिलाफ IPL के मैच में सिर्फ 30 गेंद में नाबाद 89 रन बनाने वाले SRH के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि वह स्पिनरों को खेलने पर मेहनत कर रहे हैं जो वेस्टइंडीज में काम आएगी. अगले महीने T20 World Cup अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है.

T20 World Cup के लिए फोकस कर रहे हैं हेड

Player of the match रहे हेड ने मैच के बाद कहा, ‘मैं पहले से अधिक फोकस के साथ खेल रहा हूं. मैं स्पिनरों को खेलने पर मेहनत कर रहा हूं. वेस्टइंडीज में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी. मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलकर अच्छा लगा.’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SRH vs LSG: IPL इतिहास में पहली बार 10 से कम ओवर में 150+ का रन चेज़, SRH की 10 विकेट से जीत

हेड ने आगे कहा, ‘हम पॉवरप्ले का पूरा इस्तेमाल करना चाहते थे. हर बार यह नहीं चलता है लेकिन हम इसी इरादे से उतरे थे. मैं और अभिषेक (नाबाद 75) एक दूसरे को बखूबी समझते हैं. हमें रनरेट में आगे निकलना था और इसी वजह से हम इतना आक्रामक खेले.’

बता दें कि राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में LSG की टीम ने SRH के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को SRH कि सलामी जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के 9.4 ओवरों में आसानी से प्राप्त कर लिया. 

ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 296.67 की स्ट्राइक रेट से 89 रन जोड़े

टीम के लिए ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने महज 30 गेंदों का सामना करते हुए 296.67 की स्ट्राइक रेट से 89 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 267.86 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 75 रन का योगदान दिया. हेड ने अपनी उम्दा पारी के दौरा 8 चौके और 8 बेहतरीन छक्के लगाए. वहीं शर्मा के बल्ले से 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के निकले.

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।