Someshwar में बुधवार रात बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण मलबा घरों में घुस गया। इसके साथ ही कई वाहन मलबे में दब गए। इसके साथ ही अल्मोड़ा और बागेश्वर को जोड़ने वाला अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे भी मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद है।
Someshwar: बादल फटने के बाद दिखा तबाही का मंजर
बुधवार शाम शुरू हुई बारिश के बाद रात को Someshwar में अचानक बादल फट गया। भारी बारिश होने के कारण कई मकानों में मलबा घुस गया है। इसके साथ ही दो जिलों अल्मोड़ा और बागेश्वर को जोड़ने वाला हाईवे अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे बंद हो गया है। चारों और मलबा ही मलबा नजर आ रहा है।
Someshwar: यातायात पूर्ण रूप से बाधित
सोमेश्वर में बादल फटने के बाद हुई तबाही के बाद मलबा हटाने का काम जारी है। अल्मोड़ा पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि रात में अल्मोड़ा, सोमेश्वर से कौसानी रोड पर चनौदा के पास बारिश से बड़े-बड़े पत्थर, मलवा आने के कारण यातायात पूर्ण रूप से बाधित है। सोमेश्वर पुलिस,एसडीआरएफ, फायर स्टेशन अल्मोड़ा टीम तत्काल मौके पर पहुंची है। सड़क मार्ग को खोलने का कार्य चल रहा है।
एसएसपी अल्मोड़ा ने लिया स्थिति का जायजा
गुरूवार सुबह एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पीचा ने चनौदा सोमेश्वर में मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने रेस्क्यू के लिए पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।