HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Uttarakhand: केदारनाथ यात्रा से पहले आई भारी तबाही, सोमेश्वर में फटा बादल, घरों में पहुंचा मलबा, बारिश बनी आफत

By Alka Tiwari

Published on:

Uttarakhand में बादल फटा

Summary

Uttarakhand में बुधवार शाम को प्रदेश में मौसम बदला और कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई। Uttarakhand के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में बादल फटने से तबाही मच गई। भारी बारिश होने से जहां कई वाहन मलबे में दब गए तो वहीं कई घरों में पानी के साथ ही मलबा ...

विस्तार से पढ़ें:

Uttarakhand में बुधवार शाम को प्रदेश में मौसम बदला और कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई। Uttarakhand के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में बादल फटने से तबाही मच गई। भारी बारिश होने से जहां कई वाहन मलबे में दब गए तो वहीं कई घरों में पानी के साथ ही मलबा घुस गया। अब तक बारिश के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Uttarakhand: केदारनाथ यात्रा से पहले आई भारी तबाही, सोमेश्वर में फटा बादल, घरों में पहुंचा मलबा, बारिश बनी आफत

Uttarakhand: सोमेश्वर में बादल फटने से आई आफत

सोमेश्वर में पहले तो जंगल की आग ने जमकर कहर बरपाया। लेकिन अब जिस बारिश से आग से राहत मिलने की उम्मीद थी उसी बारिश ने तांडव मचा दिया। Uttarakhand में बुधवार शाम शुरू हुई बारिश के बाद रात को सोमेश्वर में अचानक बादल फट गया। भारी बारिश होने के कारण कई मकानों में मलबा घुस गया है। इसके साथ ही दो जिलों अल्मोड़ा और बागेश्वर को जोड़ने वाला हाईवे अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे बंद हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Uttarakhand Forest Fire: एक्शन में आए सीएम धामी, लापरवाही पर 17 कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 11 निलंबित

Uttarakhand: कई मकानों में पड़ी दरारें

भारी बारिश के कारण कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं। Uttarakhand में अचानक आई आफत की बारिश के कारण पानी मलबे के साथ घरों के आगे नाले के जैसा बहने लगा। ये मंजर देख हर कोई डर गया और लोग अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। बारिश के पानी के साथ ही मलबा लोगों के घरों में घुस गया। इतना ही नहीं बड़े-बड़े बोल्डर लोगों के घरों तक पहुंच गए।

चनौदा और अघूरिया में भी फटा बादल

सोमेश्वर में एक नहीं तीन स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई। सोमेश्वर मुख्यालय के साथ ही चनौदा और अघूरिया में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। चनौदा में गांव के पीछे की ओर भारी बारिश अपने साथ मलबा और बोल्डर बहा लाई। देखते ही देखते गांव में लोगों के घरों के आगे मलबा इकट्ठा हो गया। जिस से लोग डरकर बाहर की और दौड़े। अघूरिया में भी बादल फटने के कारण लोग दहशत में है। पूरी रात गांव के लोग डर के मारे सो नहीं पाए। एक घंटे तक लगातार भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।