Sirmaur : रोजगार कार्यालय में भर्ती शिविर होंगे आयोजित

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Sirmaur : 3, 5 तथा 7 फरवरी को होंगे शिविर आयोजित

नाहन. 27 जनवरी। जिला रोजगार अधिकारी Sirmaur जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल, पंथाघाटी शिमला में मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग मैनेजमेंट के 17 पदों को भरने के लिए रोजगार कार्यालय के माध्यम से सिरमौर जिला में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 3 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय सराहां, 5 फरवरी को राजगढ़ तथा 7 फरवरी, 2025 को उप रोजगार कार्यालय शिलाई में भर्ती शिविर आयोजित होंगे।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी ले कर प्रातः 10 बजे निर्धारित तिथियों में उप-रोजगार कार्यालयों में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकते है।

उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।।

Leave a Comment