Shri Renuka Ji बांध संघर्ष समिति ने हाउसलेस लैंडलेस और एमपीएफ कार्ड के विषय में चर्चा की
Shri Renuka Ji बांध विस्थापित संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें विस्थापितों के विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। चर्चा में मुख्यता हाउसलेस लैंडलेस और एमपीएफ कार्ड के विषय में चर्चा की गई।
संयोजक विनोद ठाकुर ने बताया कि हाउसलेस की दूसरी लिस्ट जो की कमेटी में विचाराधीन है उसको जल्द से जल्द जारी किया जाए व हाउसलेस की जो 95 परिवारों की लिस्ट फाइनल हुई है। उनको जल्दी से उसके सर्टिफिकेट मिले। वह हाउस के लिए दिए जाने वाला पैसा उनको जल्दी से जल्द मिले।
दूसरा कार्ड की लिस्ट में जिन विस्थापित भाइयों का लिस्ट में नाम नहीं आया है वह जल्दी से जल्दी उनका एमपीएफ कार्ड की लिस्ट में नाम आए ताकि उनका समय रहते हैं एमपीएफ कार्ड बन सके।
Also read : Shri Renuka Ji : रेणुका झील में डूबे व्यक्ति का शव बरामद
Shri Renuka Ji बांध विस्थापित संघर्ष समिति ने बाँध प्रशासन शासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विस्थापितों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो हमें वह कदम उठाने में कोई संकोच नहीं होगा जो कि ना तो प्रशासन को शासन को सरकार को अच्छा नही लगेगा। इस मीटिंग में संयोजक विनोद ठाकुर, मुख्य सलाहकार पूरन चंद शर्मा, कोषाध्यक्ष सुखचैन ठाकुर, योगेश ठाकुर प्रेस सचिव, ठाकुर प्रवीण, हरि सिंह इत्यादि मौजूद रहे।