HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Shillai :  हिंदू जागरण संगठन के युवाओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर दिया ज्ञापन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Shillai : उप जिलाधिकारी शिलाई के माध्यम से सौंपा ज्ञापन सोमवार को जिला सिरमौर Shillai के हिंदू जागरण संगठन से जुड़े युवाओं  ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर रोष  व्यक्त  किया। उप जिलाधिकारी शिलाई के माध्यम से  ज्ञापन दिया। वहीं हिंदू जागरण के युवा प्रदेश प्रमुख अरुण शर्मा ने कहा कि ...

विस्तार से पढ़ें:

Shillai : उप जिलाधिकारी शिलाई के माध्यम से सौंपा ज्ञापन

सोमवार को जिला सिरमौर Shillai के हिंदू जागरण संगठन से जुड़े युवाओं  ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर रोष  व्यक्त  किया। उप जिलाधिकारी शिलाई के माध्यम से  ज्ञापन दिया। वहीं हिंदू जागरण के युवा प्रदेश प्रमुख अरुण शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में उपद्रवी हिंदुओं के घर दुकानों और मंदिरों को निशाना बना रहे है। इतना ही नहीं हिंदुओं को घरों  से निकाल कर  हत्या व माता बहनों के साथ दुष्कर्म किए जा रहे हैं। 

Shillai :  हिंदू जागरण संगठन के युवाओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर दिया ज्ञापन

इस घटना से स्पष्ट होता है कि उपद्रवियों का हिंदुओं को देश से बाहर करने का इरादा है जिस प्रकार से हिंदुओं की सभी हत्या और हिंसा का खेल चल रहा है  यह घटनाएं बहुत ही निंदनीय और दुखदायक है।

Also Read : Shillai क्षेत्र के लोग झेल रहे सरकारी व्यवस्था की अनदेखी, खाली पड़े है पद, लोग परेशान

केंद्र सरकार और राष्ट्रपति से संगठन हिंदू जागरण मांग करता है कि इस मामले में  सख्त से सख्त कदम उठाए  व इस मामले  में  संयुक्त राष्ट्र  संघ  हस्तक्षेप करे ताकि हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर अकुंश लग सके। वहीं संगठन से जुड़े जिला प्रचार प्रमुख तरुण तोमर और जिला अवैध गतिविधि प्रमुख  संजू, शिलाई संयोजक किरणेश, हिंदू जितेंद्र भंडारी यशु, मनोज, लकी आदि उपस्थित रहे।