HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Shillai क्षेत्र के लोग झेल रहे सरकारी व्यवस्था की अनदेखी, खाली पड़े है पद, लोग परेशान

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Shillai : BDO और PWD विभाग में अधिकारियों की कमी, अधर में लटके कार्य  Shillai : प्रदेश सरकार की व्यवस्था परिवर्तन का सीधा असर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। बीते कई माह से खण्ड विकास कार्यालय अधिकारी के साथ लोक निर्माण विभाग मण्डल में अधिशासी अभियंता के पद रिक्त चल रहे हैं। डिवीज़न ...

विस्तार से पढ़ें:

Shillai : BDO और PWD विभाग में अधिकारियों की कमी, अधर में लटके कार्य 

Shillai : प्रदेश सरकार की व्यवस्था परिवर्तन का सीधा असर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। बीते कई माह से खण्ड विकास कार्यालय अधिकारी के साथ लोक निर्माण विभाग मण्डल में अधिशासी अभियंता के पद रिक्त चल रहे हैं। डिवीज़न स्तर पर दो बड़े कार्यालयों की मुख्य सीटें खाली चल रही है जिसके कारण डिवीज़न में संबंधित कार्यालयों के कार्य अधर में लटक गए है।

Shillai क्षेत्र के लोग झेल रहे सरकारी व्यवस्था की अनदेखी, खाली पड़े है पद, लोग परेशान

अधिकारियों की कमी

खण्ड विकास कार्यालय Shillai में 26 जुलाई से खण्ड विकास अधिकारी का तबादला होने के बाद पद खाली चल रहा है। तब से अभी तक अन्य खण्ड विकास अधिकारी शिलाई नहीं पहुंचा है। इसलिए खण्ड विकास कार्यालय शिलाई की लगभग 35 पंचायतों के कार्य अधर में लटक गए है।

इसी तरह लोक निर्माण विभाग मण्डल Shillai में 27 जुलाई को अधिशासी अभियन्ता की पदोन्नति होने के बाद पद खाली पड़ा है। जिसके बाद अधिकारी से संबंधित कार्यालयों में कार्य नहीं हो रहे है और क्षेत्रिय लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

Also Read : Shillai के राजकीय हाई स्कूल नाया में मनाया अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकार पर क्षेत्रीय लोगों ने जड़े अनदेखी के आरोप 

क्षेत्रीय लोगों ने प्रदेश सरकार पर क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगाते हुए बताया कि प्रदेश सरकार शिलाई विधानसभा की अनदेखी कर रही है। यहां से जान बूझकर अधिकारियों के तबादले किए जाते है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिलाई में सारा खेल राजनीति पर चल रहा है।  शिलाई का कोई भी नेता जनता के हितों के लिए कार्य नही करता है। यह बड़ा कारण है कि शिलाई की दशकों पुरानी ज्वलंत समस्याएं अधर में लटकी पड़ी है।

सरकार की लापरवाही

विभागीय जानकारी के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार, कार्यालय अधीक्षक को सौपा गया है। जबकि लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता का कार्यभार, संगडाह डिवीज़न के अधिशासी अभियंता को दिया गया है। लेकिन पदों पर सरकार पखवाड़ा बीतने के बाद भी नियुक्तियां नही करवा पाई है।