HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Shillai करेगा शत, प्रतिशत वोट , मतदाता जागरूकता उत्सव में गूंजा नारा 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Shillai में सबने बूथ तक जाना” लोकतंत्र के पर्व को घर में न मनाएं: नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश Shillai : हिमाचल प्रदेश में होने वाले एक जून को लोकसभा चुनाव को लेकर उपमंडल Shillai में मतदाता जागरूकता उत्सव को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी ...

विस्तार से पढ़ें:

Shillai में सबने बूथ तक जाना” लोकतंत्र के पर्व को घर में न मनाएं: नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश

Shillai : हिमाचल प्रदेश में होने वाले एक जून को लोकसभा चुनाव को लेकर उपमंडल Shillai में मतदाता जागरूकता उत्सव को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी Shillai सुरेंद्र मोहन ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत करके, हस्ताक्षर अभियान से की उत्सव आगाज किया। ततपश्चात पियूष वर्मा द्वारा तैयार किया गया एक वोट की शक्ति रैप सॉन्ग का विमोचन किया। 

Shillai करेगा शत, प्रतिशत वोट , मतदाता जागरूकता उत्सव में गूंजा नारा 

लोकतंत्र की परिभाषा को साबित करना है तो अमूल्य मतदान देकर लोगों का शासन स्थापित करें: साक्षी शर्मा

मतदाता जागरूकता उत्सव के शुभारंभ पर सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्राओं ने बंदे मातरम गीत गया,  स्वयं सहयाता समूह शिलाई द्वारा “स्वागतम है मतदान का” गीत गया, इसके बाद  स्वयं सहयता समूह की सदस्या रेखा ठाकुर ने अपने भाषण के माध्यम से एक जून को शत प्रतिशत मतदान करने का जनता से आग्रह किया,

उन्होंने बताया कि सिरमौर की जनता इस बार शत, प्रतिशत मतदान करेगा। प्रोपेसर यशपाल शर्मा और प्रोफेसर मनीषा ने अपने संबोधन में बच्चों सहित पंडाल में बैठे लोगों को जागरूक किया तथा सभी लोगो मतदान करने के लिए जागरूक किया। जबकि सीनियर सेकेंड्री स्कूल शिलाई में पढ़ने वाली छात्रा साक्षी शर्मा ने बताया कि एक मत, एक व्यक्ति की ताकत है। और आपका एक मत पूरे भारत की तस्वीर बदल देता है। अमूल्य मत बर्बाद नही करना चाहिए।

Shillai करेगा शत, प्रतिशत वोट , मतदाता जागरूकता उत्सव में गूंजा नारा 

Also Read : Shillai महाविद्यालय में दो दिवसीय चुनावी प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम और वीवीपैट की पूर्ण जानकारी: यहां पढ़े

देश में यदि लोकतंत्र की परिभाषा को साबित करना है तो अपना मत देकर जनता का शासन स्थापित करें। सभी मतदाता 1 जून को अपना मतदान करके देश की तस्वीर और तकदीर बंदलने में  अमूल्य  योगदान करें। इस दौरान आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने “मतदान एक महान दान” पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा मतदान डालने के लिए प्रेरित किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shillai की प्रबुद्ध जनता करेगी शत, प्रतिशत बोट: सुरेंद्र मोहन

मतदाता जागरूकता उत्सव के मुख्यअतिथि सुरेंद्र मोहन ने जागरूक करते हुए बताया कि यदि आधे लोग बोट करेंगे और आधे लोग बोट नही करेंगे तो फिर आधे अधूरे लोगों की सरकार बनेगी, जो देश के विकास में ग्रहण होगा, इसलिए अपने आसपास सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है तथा इस बार शिलाई उपमण्डल को शत, प्रतिशत बोट करके देश के तरक्की और विकास में अहम योगदान प्रदान करना है।

सेल्फ हेल्फ ग्रुप व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम:मतदाता जागरूकता उत्सव

“मतदाता जागरूकता उत्सव” सीनियर सेकेंड्री स्कूल Shillai के खेल मैदान में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, इस दौरान जहां लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया, वही सेल्फ हेल्फ ग्रुप व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों को पेश करके मनोरंजन किया गया। और पंडाल में बैठे लोग नाचने पर मजबूर होकर थिरकने लगे। 

Shillai करेगा शत, प्रतिशत वोट , मतदाता जागरूकता उत्सव में गूंजा नारा 

Shillai में मतदाता जागरूकता उत्सव के दौरान यह अधिकारी और लोग रहे मौजूद

उपमंडल शिलाई में मतदाता जागरूकता उत्सव पर्व के दौरान खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार सूद, बालविकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिलाई प्रीनिसिपल रमेश चंद,  स्वच्छ भारत मिशन खण्ड समन्वयक राजेंद्र प्रकाश, समाज शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, शिलाई स्कूल के शिक्षक, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायता समुंह की महिलाएं, सैकड़ों की संध्या में स्कूली छात्र- छात्राओं सहित सैकड़ों की संध्या में जनता मौजुद रही।