HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Shillai : गेहूं बीज वितरण पर विभागीय कर्मियों की कार्यप्रणाली पर किसानों के उठाए सवाल, सरकार से नाराज किसान

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Shillai : किसानों ने लगाए धांधली के आरोप 

Shillai विधानसभा के कृषि खण्ड कार्यालय में स्टाफ न होने से सूबे के किसान को दर्जनों मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के द्वारा किसानों की खेतीबाड़ी बेहतर करने की बात तो दूर, समय पर खाद, बीज और  दवाइयों की पूर्ति तक नही हो पाती। किसानों के लिए यदि कोई सप्लाई आती भी है तो केवल सिफारिशी लोगों को ही मिल पाती है, जिससे  क्षेत्र के गरीब किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है।

Shillai : गेहूं बीज वितरण पर विभागीय कर्मियों की कार्यप्रणाली पर किसानों के उठाए सवाल, सरकार से नाराज किसान

Shillai क्षेत्र के किसान कुन्दन सिंह, राजेश, मिजु, प्रकाश चंद,  संदीप ने बताया कि मक्की की कटाई के बाद किसानों को गेहूं के बीज की सप्लाई अभी तक नही मिल पाई है। मंगलबार को कृषि विभाग Shillai के पास लगभग ढाई सो बैग बीज के पहुंचे, जिस के लिए दूरदराज क्षेत्र से सैंकडो किसान बीज लेने विभाग पहुंचे, लेकिन अधिकांश किसानों को खाली हाथ वापिस लोटना पड़ा।

उन्होंने बीज वितरण कर्मचारियों पर आरोप लगाए कि बीज का पूरा स्टॉक चंद सिफारशी लोगों को दिया गया जबकि लंबी कतारों में सुबह से खड़े बूढ़े किसानों को मायूस हो कर घर लौटना पड़ा। 

उन्होंने बताया कि बिना सिफारिश के कर्मचारी किसानों को एक आधार कार्ड पर पचास किलो की एक बोरी दे रहें थे, लेकिन सिफारशी लोग बार बार अलग अलग आधार कार्ड से चार से पांच बोरी बीज ले जा रहा था। कतारों में खड़े जमाबंदी और आधारकार्ड हाथ में लिए किसान देखते रह गए। विभाग ने 28 नवम्बर तक बीज की अगली सप्लाई आने की बात कही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Shillai : गेहूं बीज वितरण पर विभागीय कर्मियों की कार्यप्रणाली पर किसानों के उठाए सवाल, सरकार से नाराज किसान

हैरत की बात तो यह है कि सिफारिशी व्यक्ति बिना लाइन में लगे अलग अलग व्यक्तियों के आधार कार्ड लेकर सीधा काउंटर पर पहुँचता और ऑफिस के कर्मी फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड से बीज प्राप्त करने वाले सिफारिश व्यक्ति को धडल्ले से बीज बांट रहें थे, जिससे आधे से ज्यादा किसानों को बीज ही नही मिल पाया।

--advertisement--

उन्होंने आरोप लगते हुए बताया कि किसानों के बीज प्राप्ति का विवरण कार्यालय रजिस्टर में दर्ज करने की बजाय सिंगल पेज में एंट्री की जा रही है जबकि किसानों के हस्ताक्षर उसके नीचे छुपे कार्यालय रजिस्टर के खाली पेज पर करवाए जा रहें है, जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि विभागीय कर्मी प्रति बोरी 50रु से 100रु तक किसानों से अधिक वसूल रही है, जिसका हिस्सा शायद ऊपर तक दिया जाता होगा।

Also read : Shillai : भारतीय महिला कब्बड्डी टीम की कप्तान ऋतू नेगी ने कबड्डी अकादमी की लड़कियों को दिए किट व मैट शू

विभागीय कार्यप्रणाली से नाराज किसानों ने बताया कि चाटुकार लोगों के कहने पर हो रहें बीज वितरण को किसान कतई बर्दाश नही करेगा। सरकार इस विषय पर गहनता से विचार कर किसानों की वृद्धि के सुचारू आयाम स्थापित करें। महज एक चतुर्थ श्रेणी के सहारे चल रहें Shillai विभाग में हो रही धांधली से बर्बादी की तरफ जाता किसान शिलाई की सड़कों पर उतरने को मजबूर है।