HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Sarfaraz Khan ने गगनचुम्बी छक्का लगाकर मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

By Alka Tiwari

Published on:

sarfaraz khan

Summary

 Sarfaraz Khan ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में कहर भरपा दिया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में इंग्लैंड की पहली पारी 218 पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिया। रोहित शर्मा (103) व शुबमन ...

विस्तार से पढ़ें:

 Sarfaraz Khan ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में कहर भरपा दिया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में इंग्लैंड की पहली पारी 218 पर सिमट गई।

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिया। रोहित शर्मा (103) व शुबमन गिल (110) के शतक के बाद Sarfaraz Khan का जलवा देखने को मिला, जिसने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक अनोखा शॉट मारा, जिसे देख अंग्रेज गेंदबाज भी हैरान रह गया। Sarfaraz Khan का ये वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

sarfaraz khan

 इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने 55 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड बनाम भारत के बीच धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मुकबला खेला जा रहा है, इंग्लैंड टीम पहली पारी में 218 बनाकर आल आउट हो गई।

UP Warriorz vs Mumbai Indians: किसका चलेगा जादू!

sarfaraz khan के कंधों पर आई टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी

बता दें कि जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक की बदौलत टीम को बढ़त दिलाने का काम किया, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ शतक पूरा करने के साथ ही अपना विकेट गवां बैठे, रोहित शर्मा ने 103 रन तो शुभमन गिल ने 110 रनों की पारी खेली, रोहित और गिल के तुरंत आउट होने के बाद टीम को आगे बढ़ने की जिम्मेदारी देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान के कंधे पर आई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले sarfaraz khan खान ने 55 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। अपने अर्धशतकीय पारी के दौरान Sarfara Khan ने 8 चौके और एक छक्का लगाया।

sarfarz khan के शॉट की तस्वीरें वायरल

दरअसल, सरफराज की इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड के साथ अच्छी टक्कर देखने को मिली। पारी के 76वें ओवर में सरफराज खान मार्क वुड की तकरीबन 150 किमी रफ्तार वाली गेंद पर बेहतरीन शॉट खेलते नजर आए। उनके इस शॉट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं।

sarfaraz khan ने जड़ा तीसरा अर्धशतक

sarfaraz khan ने शॉर्ट पिच गेंद पर बैठते हुए थर्ड मैन के ऊपर से बाउंड्री बटोरी। कमेंटेटर्स ने इस शॉट को रैम्प शॉट नाम से पुकारते हुए सरफराज की जमकर तारीफ की। sarfaraz khan थमे नहीं…जैसी ही फिर वुड अगले ओवर में आए तो sarfaraz ने एक बेहतरीन छक्का मिड विकेट के ऊपर से पुल शॉट खेलकर लगाया। हालांकि, यह मार्क वुड को रास नहीं आया। सरफराज ने इस पारी में 55 गेंदों पर पचासा पूरा किया और अपनी पांचवीं टेस्ट पारी में तीसरा अर्धशतक जड़ा।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।