UP Warriorz vs Mumbai Indians: WPL 2024 के दूसरे सीजन का 14वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की इस सीजन ये दूसरी भिड़ंत होगी, जिसमें इससे पहले वाले मैच को यूपी की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।
WPL 2024: दमदार पेरी की पिटी bowling, एक ओवर में लगी चौकों की हैट्रिक
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का 14वां मुकाबला गतविजेता मुंबई इंडियंस विमेंस टीम और यूपी वॉरियर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। UP Warriorz vs Mumbai Indians मैच काफी रोमांचक होने वाला है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक इस सीजन में 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 में जहां जीत हासिल हुई है तो वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है।
UP Warriorz vs Mumbai Indians: मुकाबला होगा रोमांचक
UP Warriorz vs Mumbai Indians में अगर बात करें तो मुंबई की टीम को अपने पिछले मुकाबल में दिल्ली कैपिटल्स विमेंस टीम के खिलाफ 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस सीजन एलिसा हीली की कप्तानी में 5 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं, ऐसे में उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।
बल्लेबाजी के लिए मुफीद हो सकती दिल्ली की पिच
UP Warriorz vs Mumbai Indians के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों का जादू देखने को मिल सकता है। शुरुआती समय में इस पिच से तेज गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिल सकती है, लेकिन इसके बाद यहां पर बाउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान हो जाता है।
UP Warriorz vs Mumbai Indians: टॉस की भूमिका काफी अहम
अब तक इस सीजन यहां पर 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है क्योंकि बाद ओस की वजह गेंदबाजी करना आसान नहीं रहेगा। पिछले दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इस मैदान पर 192 और 199 रन बनाए हैं। इस मुकाबले के भी हाई-स्कोरिंग रहने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।
पिछले मुकाबले में मुंबई को मिली थी यूपी से मात
इस सीजन दोनों ही टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेंगी, जिसमें पिछले मैच में यूपी ने मुंबई को 7 विकेट से मात दी थी। उस मैच में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाने में कामयाब हुई थी, जिसके बाद यूपी की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा सिर्फ 16.3 ओवरों में ही 3 विकेट के नुकसान पर कर लिया था।