HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Rajgarh : घर पर शादी की तैयारियों के बीच आई प्रवीण की शहादत की खबर, माता-पिता ने खोया अपना इकलौता बेटा

By Sandhya Kashyap

Verified

Updated on:

Follow Us

Rajgarh : अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद

Rajgarh उपमंडल के हाब्बन क्षेत्र के लायंस नायक प्रवीण शर्मा उम्र 26 वर्ष जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए । हाब्बन के पालू गांव के शहीद प्रवीण शर्मा ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे। शनिवार देर शाम भारतीय सेना ने शहीद प्रवीण के परिवार को उनकी शहादत की सूचना दी। 

Rajgarh : घर पर शादी की तैयारियों के बीच आई प्रवीण की शहादत की खबर, माता-पिता ने खोया अपना इकलौता बेटा

सिरमौर प्रशासन को फर्स्ट पैरा के प्रवीण शर्मा की शहादत की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद शहीद के परिवार से भी संपर्क किया गया। बताया जा रहा है कि शहीद की पार्थिव देह को शनिवार दोपहर बाद ऑपरेशन क्षेत्र से लिफ्ट करने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे। रविवार को पार्थिव शरीर के घर पहुंचने की उम्मीद नहीं है।

Rajgarh के हाब्बन क्षेत्र के प्रवीण शर्मा अपने माता पिता की खोया अपना इकलौता बेटा थे और दो महीने बाद ही प्रवीण शर्मा की शादी होने वाली थी। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी । मगर उनके शहीद होने की सुचना मिलते ही परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है ।

Also Read : Rajgarh : वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शावगा मे अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रशासन को सेना से मिले संदेश के मुताबिक, पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ लाया जाएगा, जहां से पैतृक गांव भेजा जाएगा। नाहन के स्टेशन हेडक्वार्टर को शहीद के अंतिम संस्कार के लिए उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। शहीद प्रवीण अपने पीछे मां रेखा शर्मा और पिता राजेश शर्मा को छोड़ गए हैं।

--advertisement--

उधर, सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक, रिटायर्ड मेजर दीपक धवन ने कहा कि जवान की शहादत का संदेश मिला है। परिवार को सूचना सेना ने दे दी थी। उपायुक्त सुमित खिमटा से उचित कार्रवाई के निर्देश मिले हैं। प्रशासन की टीम और सेना की टुकड़ी शहीद के पैतृक गांव पहुंच रही है।