HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Rajgarh : वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शावगा मे अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Rajgarh : 30 स्कूलों की लगभग 362 छात्राएं ले रही भाग   शिक्षा खण्ड Rajgarh की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शावगा मे अंडर  14  आयु वर्ग की छात्राओं की खेलकूद व  सांस्कृतिक आज से आरंभ हो गई । खंड स्तरीय इस खेल कुद प्रतियोगिता का शुभांरभ साई सहकारी सभा के चेयरमैंन ...

विस्तार से पढ़ें:

Rajgarh : 30 स्कूलों की लगभग 362 छात्राएं ले रही भाग  

शिक्षा खण्ड Rajgarh की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शावगा मे अंडर  14  आयु वर्ग की छात्राओं की खेलकूद व  सांस्कृतिक आज से आरंभ हो गई । खंड स्तरीय इस खेल कुद प्रतियोगिता का शुभांरभ साई सहकारी सभा के चेयरमैंन राज कुमार सूद द्वारा किया गया । उन्होंने दीप प्रज्वलित करके खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभांरभ किया । इससे पहले खिलाड़ी छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट सलामी भी दी गयी ।  

Rajgarh : वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शावगा मे अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ

मुख्यातिथी ने छात्राओं  को  प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं  देते हुए कहा कि आज छात्राए  पढ़ाई ही नही खेलो में भी देश का नाम रोशन कर रही है । इससे पहले स्थानीय  स्कूल प्रभारी ने सभी का स्वागत किया।

Also Read : Rajgarh : उप तहसील पझोता के परघैल क्षेत्र में दो दिवसीय जिला स्तरीय ठोड़ा प्रतियोगिता आरंभ

प्रतियोगिता प्रभारी सुखदेव भारद्वाज ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में कब्बडी, बालीबाल, खो-खो, एथलेटिक्स व  शतरंज के मुकाबलों के साथ साथ सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा भी होगी। प्रतियोगिता में 30  स्कूलों की लगभग 362 छात्राए  भाग  ले रही है ।

उन्होंने कहा कि Rajgarh खंड की खिलाड़ी छात्राए जिला और राज्य स्तर पर ही नहीं बल्कि  राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम ऊँचा कर रही है । प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गये वॉलीबॉल मुकाबलों में भूईरा ने दाहन को, जदोल टपरोली ने फागू, शरगाँव ने पाब को तथा कब्बडी  में धरोटी ने  एस.वी.एन. को  हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

इस अवसर पर एस.एम.सी अध्यक्ष अनिल ठाकुर, सेवानिवृत खेल शिक्षक रणबीर ठाकुर आदि भी  उपस्थित रहे ।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now