HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Paonta Sahib : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दून प्रेस क्लब ने किया सेवा सम्मान समारोह का आयोजन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Paonta Sahib : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव और युवा नेता अवनीत सिंह लांबा ने की मुख्यातिथि शिरकत

Paonta Sahib : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दून प्रेस क्लब की ओर से सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव और युवा नेता अवनीत सिंह लांबा मुख्य अतिथि रहे। व्यवसायी व समाजसेवी जगदीश तोमर विशिष्ट अतिथि रहे। साथ ही नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रणेश राणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

Paonta Sahib : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दून प्रेस क्लब ने किया सेवा सम्मान समारोह का आयोजन

इस दौरान Paonta Sahib दून प्रेस क्लब की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिसमें अध्यापक, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, समाजसेवी और व्यवसायीयों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रीति चौहान ने शानदार मंच संचालन किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लांबा, विशिष्ट अतिथि जगदीश तोमर और रणेश राणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है। समाज में क्या चल रहा है इससे सभी को रूबरू करवाते हैं। उन्होंने कहा कि जहां पर भी पत्रकारों की मांगे उठाने की बात आएगी वह कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को स्वतंत्रता से लिखना चाहिए व सामाजिक मुद्दों को उठाना चाहिए।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए Paonta Sahib दून प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल पुंडीर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार भी साझा किए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए भी सरकारों को कुछ करना चाहिए। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जो कि समाज में अपनी एक अहम भूमिका निभाते हैं। इसी बीच दून प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मुकेश रमौल ने भी अपने विचार साझा किए।

--advertisement--

Paonta Sahib : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दून प्रेस क्लब ने किया सेवा सम्मान समारोह का आयोजन

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रनेश राणा ने कहा कि जहां भी पत्रकारों के हित की बात आएगी वे हमेशा साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि कई मंचों पर उनका प्रयास रहता है कि पत्रकारों की आवाज को उठाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों की स्वतंत्रता अति महत्वपूर्ण है। ताकि समाज की बुराइयों को आगे लाया जाए और खत्म किया जाए।

Also Read : Paonta Sahib : The DaffoDils स्कूल शिवपुर की छात्रा सिमरन सैनी ने प्रदेश स्तर पर चमकाया नाम

Paonta Sahib : दून प्रेस क्लब ने इन विभूतियों को किया सम्मानित

मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी, प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर, अध्यापक व साहित्यकार महेंद्र सिंह, सेवानिवृत अध्यापक केएस गतवाल, प्रधानाचार्य कृष्णा राय, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वीना ठाकुर, समाजसेवी व उद्योगपति अनिल शर्मा, प्रधान कोटडी व्यास सुरेश कुमार, मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की अध्यक्षा पुष्पा खंडूजा, सेवानिवृत्ति रणजी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह टोली, सुमन शर्मा तहसील कल्याण अधिकारी, जसविंदर कौर आशा वर्कर, दीपक शर्मा, तिरुपति ग्रुप ऑफ कंपनीज, हरि यमुना सहयोग समिति पावटा साहिब, डॉ रोहताश नागिया, समाजसेवी नाथूराम चौहान, समाजसेवी व अधिवक्ता दिनेश ठाकुर को सम्मानित किया गया। इस दिवस पर उन्होंने सभी पत्रकारों को बधाई दी।

अंत में Paonta Sahib दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने अतिथियों का धन्यवाद किया और सभी को बधाई दी।

इस मौके पर प्रधान दिनेश ठाकुर, उपाध्यक्ष मुकेश रमौल,  महासचिव भीम सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, कुलदीप गतवाल, सचिव तरुण खन्ना, मंजीत सिंह, गुविंदर, प्रीति चौहान, राधा तोमर, नीलम,  मुकेश , राजेश कुमार, शीश पाल आदि उपस्थित थे।