HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

NSS विशेष शिविर पांचवें दिन स्वयंसेवियों के चिलोई ग्राम स्वच्छता कार्य ने लूटी स्थानीय जनता की प्रशंसा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

NSS : 59 स्वयंसेवियों ने लिया भाग 

सिरमौर जनपद के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया में NSS विशेष शिविर के पांचवें दिन   प्रभात फेरी के अलावा स्वयंसेवियों द्वारा किए गए स्वच्छता कार्यों तथा समाज में स्वच्छता तथा नशा निवारण के लिए जागरूकता फैलाने में अपना  योगदान दिया । आज NSS स्वयंसेवियों ने चिलोई गांव तथा वहां जाने वाले रास्तों में प्लास्टिक के कचरे को पूर्ण रूप से एकत्रित किया तथा साफ सफाई द्वारा ग्राम का नक्शा ही पलट दिया।

NSS विशेष शिविर पांचवें दिन स्वयंसेवियों के चिलोई ग्राम स्वच्छता कार्य ने लूटी स्थानीय जनता की प्रशंसा

 

प्रोग्राम ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद शर्मा की देखरेख में होने वाले इस शिविर में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों जैसे स्थानीय व्यंजन बिडोली, जलेबी  स्वयंसेवियों द्वारा मैस में बनाए गए  पनीर, चना, विभिन्न सब्जियां, केले तथा सेब जैसे फल भी शामिल किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 

आज एकेडमिक सेशन में डॉक्टर नरेंद्र सिंह चौहान रिटायर्ड प्रवक्ता तथा संजय कुमार प्रवक्ता रिसोर्स पर्सन के रूप में आए । आज का एकेडमिक सेशन बहुत ही प्रेरणादायक तथा बच्चों को नई ऊर्जा से भरने वाला था लक्ष्य के प्रति सजग करने के लिए डॉक्टर नरेंद्र ने विभिन्न प्रकार के जीवंत उदाहरणो से बच्चों का मन मोह लिया। हाल लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था। 

NSS विशेष शिविर पांचवें दिन स्वयंसेवियों के चिलोई ग्राम स्वच्छता कार्य ने लूटी स्थानीय जनता की प्रशंसा

रिसोर्स पर्सन स्वयंसेवियों में नई उमंग तथा जोश भरने में पूर्णतया सफल रहे। राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस शिविर के बाद शत प्रतिशत यह 59 NSS स्वयंसेवी एक नई ऊर्जा तथा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने में सजग नागरिक बनकर उभरेंगे।

Also read : अंबोया में सात दिवसीय NSS विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ   

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now