HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

अंबोया में सात दिवसीय NSS विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ   

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

NSS : 27 छात्र तथा 32 छात्राएं भाग लेंगे

सिरमौर जनपद के आंज भोज क्षेत्र के  राजकीय वरिष्ठ आदर्श माध्यमिक पाठशाला अंबोया में सात दिवसीय NSS विशेष शिविर प्रारंभ हुआ। जिसमें कुल 59 स्वयंसेवी जिसमें 27 छात्र तथा 32 छात्राएं भाग लेंगे। शिविर के मुख्य अतिथि विनोद शुक्ला व्यवसायी  एवं समाज सेवक तथा मल्होत्रा ने इस अवसर पर अपनी उपस्थित रहे। 

अंबोया में सात दिवसीय NSS विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ   

इस अवसर पर एसएमसी प्रधान नवनीत शर्मा, प्रधानाचार्य नरेंद्र नेगी, उप प्रधानाचार्य तथा एनoएसoएसo प्रभारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रवक्ता ओपी शर्मा तथा जगदीश ठाकुर, शारीरिक शिक्षा अध्यापक पृथ्वी चौहान तथा अन्य अध्यापक उपस्थित थे ।

 राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों से सभी को अवगत करवाया । मुख्य अतिथि ने सभी का अपने विचारों से मार्गदर्शन किया तथा प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। नायब तहसीलदार ऊना प्रियंजलि शर्मा ने इस अवसर पर स्वयंसेवियो  का  उनके भविष्य के लिए  मार्गदर्शन तथा अपने अनुभवों को सांझा करते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

Also read : NSS स्वयं सेवकों ने CM सुख आश्रय कोष के लिए जुटाए 31 हजार रुपये, PWD मंत्री को सौंपा चेक