NEET PG 2024 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से नीट पीजी 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
NEET PG 2024: नीट पीजी के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस ने आज यानी 16 अप्रैल 2024 को नीट पीजी(NEET PG 2024) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार एनईईटी-पीजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर natboard.edu.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
NEET PG Eligibility: नीट पीजी योग्यता
- आपके पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से सम्बद्ध विश्वविद्यालय द्वारा जारी एमबीबीएस की डिग्री या प्रोविजनल पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- मेडिकल ग्रेजुएट्स के पास एमसीआई या राज्य चिकित्सा परिषद (SMC) द्वारा जारी स्थायी या प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- एमबीबीएस के बाद 12 महीने की इंटर्नशिप पूरी कर ली हो।
- नीट पीजी 2024 पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ डेट 15 अगस्त, 2024 है।
NEET PG ऐसे करें अप्लाई?
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल की दोपहर से शुरू कर रहा है। आप आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर नीट पीजी के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस आगे समझ लीजिए।
- NBEMS वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध NEET PG 2024 Registration Link पर क्लिक करें।
- खुलने वाले नए पेज पर रजिस्टर करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
- नीट पीजी फॉर्म फीस भरें।
- आगे की प्रक्रिया के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
- डायरेक्ट NEET PG Application Form Link 2024 से रजिस्टर करने के लिए क्लिक करें।
NEET PG Application Fees: कितनी लगेगी फीस
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक NBEMS ने नीट पीजी परीक्षा शुल्क में संशोधन किया है। सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में 750 रुपये की कमी की गई है। संशोधित शुल्क सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3,500 रुपये है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2,500 रुपये है।
ये भी पढ़ें : Indian Army Agniveer Admit Card 2024: आर्मी अग्निवीर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जाने केसे करें डाउनलोड