HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Navjot Singh Sidhu: फैंस का इंतज़ार खत्म, IPL में नज़र आएंगे सिद्धू

By Alka Tiwari

Published on:

Navjot singh sidhu

Summary

Navjot Singh Sidhu: क्रिकेट प्रेमियों और नवजोत सिंह सिद्धू के फैंस के लिए बहुत बड़ी ख़बर है। TATA IPL 2024 के दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू अब IPL 2024 में नज़र आएंगे। आपके बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति में काफी सक्रिय हैं और ...

विस्तार से पढ़ें:

Navjot Singh Sidhu: क्रिकेट प्रेमियों और नवजोत सिंह सिद्धू के फैंस के लिए बहुत बड़ी ख़बर है। TATA IPL 2024 के दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू अब IPL 2024 में नज़र आएंगे। आपके बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति में काफी सक्रिय हैं और वो कांग्रेस के जानेमाने बड़े नेता भी हैं। राजनीति से किनारा करते हुए एक बार फिर सिद्धू क्रिकेट के अपने पुराने फील्ड में वापसी कर रहे हैं।

Navjot singh sidhu

Navjot Singh Sidhu ने राजनीति से बनाई दूरी

Navjot Singh Sidhu ने आगामी लोकसभा चुनावों से दूरी बना ली है। आपको बता दें कि सिद्धू के फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है कि वो IPL 2024 में सिद्धू को देखेंगे। आपको बता दें कि आईपीएल-2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। राजनीति में दशकों से सक्रिय नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बार लोकसभा चुनाव से दूरी बना ली है। वो कैंसर से जूझ रहीं अपनी पत्नी का ध्यान रखना चाहते हैं ऐसे में इस बार उन्होंने चुनाव से किनारा कर लिया है।

VIRAT KOHLI का वीडियो क्यों हुआ वायरल, पढ़िये यहां

Navjot Singh Sidhu की धमाकेदार वापसी

काफी समय से टीवी से दूर रहने वाले Cricketer Navjot Singh Sidhu अब IPL 2024 में कमेंट्री करते नजर आएंगे। Star Sports ने एक पोस्ट के जरिए फैंस को ये खबर दी है। 22 मार्च से IPL 2024 का आगाज होने जा रहा है। Navjot Singh Sidhu की इस धमाकेदार वापसी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने कहा है कि हमारी स्टारकास्ट में नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हो गए हैं।

SARDAR OF COMMENTARY BOX IS BACK

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन सिद्धू इस बार अपने बयानों को लेकर नहीं बल्कि क्रिकेट को लेकर सुर्खियों में है। वो एक बार फिर से क्रिकेट फील्ड में वापसी करने जा रहे हैं। क्रिकेट फील्ड वो खेलते हुए तो नहीं दिखाई देंगे। लेकिन अपनी कमेंट्री से लोगों को मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे। सिद्धू ने खुद इस बात की पुष्टि की है। सिद्धू ने अपने फेसबुक पेज पर Star Sports की एक पोस्ट को शेयर किया है। जिसमें जानकारी दी गई है कि सिद्धू आईपीएल में कमेंट्री करेंगे। स्टार स्पोर्टस ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सरदार ऑफ कॉमेंट्री बॉक्स इज बैक।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कौन हैं Navjot Singh Sidhu

सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह पंजाब सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। कांग्रेस में शामिल होने से पहले सिद्धू बीजेपी में थे। 2004 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी। अमृतसर से वह सांसद चुने गए थे। 2014 तक वह इस सीट से एमपी रहे। 2016 में बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेजा। लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी। 2017 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए और अमृतसर पूर्व से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में वह हार गए।

Navjot Singh Sidhu टीम इंडिया के रह चुके हैं ओपनर

राजनीति में आने से पहले सिद्धू क्रिकेट में थे। वह टीम इंडिया के ओपनर रह चुके हैं। वह 51 टेस्ट मैच और 136 वनडे मुकाबले खेले। क्रिकेट से संन्यास के बाद वह कमेंट्री में उतरे और अपनी वन लाइनर के लिए जाने जाने लगे। वह कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में भी नजर आए।

मौजूदा समय में चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पुरानी फील्ड यानि क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं । उनके फैंस में इस बात को लेकर काफी उत्साह है कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी कमेंट्री से लोगों को मनोरंजन करते हुए आईपीएल 2024 में दिखाई देंगे। फिलहाल आने वाले समय में नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति में सक्रिय रहेंगे या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन इस समय क्रिकेट प्रेमी उनकी चुटीली बातों को कमेंट्री बॉक्स से सुनने को बेताब जरूर हैं।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।