HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Nahan : बाहरी राज्यों से आए फल व सब्जी विक्रेताओं पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Nahan : सिंगल यूज़ प्लास्टिक बरामद होने पर काटे चालान जिला मुख्यालय Nahan में नियमों को ताक पर रख बाहरी राज्यों से अपने वाहनों से पहुंच रहे फल व सब्जी विक्रेताओं पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रशासन के आदेशों के बाद पुलिस व फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ...

विस्तार से पढ़ें:

Nahan : सिंगल यूज़ प्लास्टिक बरामद होने पर काटे चालान

जिला मुख्यालय Nahan में नियमों को ताक पर रख बाहरी राज्यों से अपने वाहनों से पहुंच रहे फल व सब्जी विक्रेताओं पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रशासन के आदेशों के बाद पुलिस व फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने बाहर से आए सब्जी व फल विक्रेताओं की चेकिंग की और इस दौरान प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक बरामद होने पर उनके चालान भी काटे।

Nahan : बाहरी राज्यों से आए फल व सब्जी विक्रेताओं पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण फल व सब्जी उपलब्ध हो इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसको लेकर हाल ही में एक बैठक भी आयोजित की गई थी जिसमें संबंधित विभागों को समय-समय पर इन खाद्य वस्तुओं की चेकिंग करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।

Nahan : बाहरी राज्यों से आए फल व सब्जी विक्रेताओं पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

उन्होंने बताया कि बीती रात भी इस तरह का एक मामला उनके संज्ञान में आया था। इसके बाद उन्होंने पुलिस और फूड सेफ्टी के अधिकारियों ने चेकिंग करने के आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि मामले में फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा कुछ कोताही भी बरती गई थी जिसको लेकर उनके चालान भी काटे गए है।

Also Read : Nahan की बिरोजा फैक्ट्री में अचानक लगी आग, टला बड़ा हादसा