HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Nahan के पंकज जसवाल को टैली कंटेंट एक्सेस पुरस्कार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Nahan : उत्तर भारत में सबसे ज्यादा टैली कंटेंट एक्सेस करने के लिए

टैली इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग ने आज Nahan में आयोजित एक समारोह में टैली कंटेंट एक्सेस के लिए पुरस्कार वितरित किये। इस समारोह में सितम्बर से मार्च 2024  में सर्वश्रेष्ठ टैली कंटेंट एक्सेस का पुरस्कार दिया गया। इस पुरस्कार में हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन नाहन ने बाजी मारी। 

Nahan के पंकज जसवाल को टैली कंटेंट एक्सेस पुरस्कार

टैली के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव कौशल ने बताया कि यह अवार्ड साल में दो बार पूरे भारत में दिए जाते हैं। इसे देश के पांच  हिस्सों में बांटा गया है, जिसमे से आज उत्तर भारत में सबसे ज्यादा टैली कंटेंट एक्सेस करने के लिए आज HITE Nahan के डायरेक्टर पंकज जसवाल को यह पुरस्कार दिया गया। 

उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के लिए टैली सभी  केंद्रों  की परफॉरमेंस को टैली बेंगलुरु के द्वारा निर्धारित  किया जाता है।  इसमें दूसरे नंबर पर जयपुर और तीसरे नंबर पर दिल्ली के  केंद्र रहे। 

Also Read : Nahan : मुख्य मार्गों पर लगाए जाए आपातकालीन नंबर व स्पीड़ लिमिट साईन बोर्ड़ : एल0आर0वर्मा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस अवसर पर HITE नाहन के डायरेक्टर पंकज जसवाल ने इस पुरस्कार के लिए  टैली इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग को धन्यवाद दिया और कहा कि इस पुरस्कार के असली हक़दार उनके सेन्टर में आने वाले बच्चे है जिन्होंने पूरे साल मेहनत की और अपने कंटेंट को पढ़ा।  

--advertisement--

उन्होंने इस अवसर पर बताया कि टैली के कोर्स के लिए  हिमाचल प्रदेश सरकार कौशल विकास के तहत एक हजार रुपये तक प्रति माह भत्ता दे रही है। योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है। 16 से 36 वर्ष के आयु वाले इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं। 

प्रार्थी की पारिवारिक आय सालाना 2 लाख से कम और वह हिमाचली होना चाहिए।  ऐसे में अगर आप भी कंप्यूटर से संबंधित टैली या कंप्यूटर बेसिक सीखना चाहते हैं, वो भी बिल्कुल निशुल्क माध्यम से, तो ऐसे सभी युवाओं के लिए मौका है।