HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Nahan : मुख्य मार्गों पर लगाए जाए आपातकालीन नंबर व स्पीड़ लिमिट साईन बोर्ड़ : एल0आर0वर्मा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Nahan : सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत गंभीरता से तीन बिन्दुओ पर कार्य करने की आवश्यकता Nahan 09 अगस्त- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन आज अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी एल0 आर0 वर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ...

विस्तार से पढ़ें:

Nahan : सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत गंभीरता से तीन बिन्दुओ पर कार्य करने की आवश्यकता

Nahan 09 अगस्त- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन आज अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी एल0 आर0 वर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया।

Nahan : मुख्य मार्गों पर लगाए जाए आपातकालीन नंबर व स्पीड़ लिमिट साईन बोर्ड़ : एल0आर0वर्मा

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन, पुलिस और सम्बन्धित विभागों को यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व उचित कार्रवाई करनी होगी ताकि जिला में दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की संख्या में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है इसलिए हमें सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत गंभीरता से तीन बिन्दुओ पर कार्य करने की आवश्यकता है जिसमें वाहन चालकों में जागरूकता, सड़को पर वाहनों की अवैध पार्किंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई शामिल है।

Also Read : Nahan : विक्रम बाग के ग्रामीणों ने पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने की लगाई गुहार, डीसी से मिला प्रतिनिधिमंडल

उन्होंने कहा कि Nahan शहर के प्रमुख स्थलों सहित कैंट स्कूल Nahan, लाईब्रेरी चौक अस्पताल के समीप वाहनों के अनावश्यक पार्किंग पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि जिला की प्रमुख सड़कों विशेषकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ओवरस्पीड रोकने के लिए आवश्यक पग उठाये जायें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए मुख्य मार्ग पर साईन बोर्ड लगाकर स्पीड लिमिट तथा आपातकालीन चिकित्सा सेवा के दूरभाष नम्बरों की जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीड को रोकने तथा दुर्घटना से बचाव के लिए मुख्य मार्ग पर जहां भी जरूरी हो सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला में विभिन्न सड़कों में 566 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गए हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्वारा जिला में 17 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गऐ हैं। उन्होने पुलिस विभाग, मेडिकल विभाग, शिक्षा विभाग, अध्यक्ष रोड सेफटी क्लब को शिक्षण संस्थानों, आईटीआई, पीजी कॉलेज में हर माह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।      

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश राल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अलोक जुनेजा, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग अभय सिंह चौहान, कनिष्ठ अभियन्ता नगर परिषद ललीत गोयल, रोड सेफटी क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर, क्षेत्रीय परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now