Nahan : विक्रांत व अनुपमा और गौरव व संदीप की जोड़ी डबल के फाइनल में
Nahan 22 फरवरी : हिमाचल प्रदेश मास्टर वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप शनिवार को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आरंभ हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ Nahan के विधायक अजय सोलंकी ने किया। सोलंकी ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को हर स्तर पर बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार जहां स्कूलों, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में खेलों के लिए आधारभूत ढांचा मजबूत बना रही है वहीं खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले मास्टर खिलाड़ियों के लिए भी सुविधाएं जुटा रही है। उन्होंने Nahan जिला मुख्यालय स्थित मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कंपलेक्स में बैडमिंटन हाल में तुरंत प्रभाव से हवा कोर्ट बिछाने की घोषणा की।
प्रतियोगिता के पहले दिन महिलाओं के 35 वर्ष आयु वर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में कल्लू की डिंपल शर्मा चैंपियन बनी। उन्होंने कांगड़ा की निशा ठाकुर को पराजित किया। इसके अलावा प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए 35 वर्ष आयु वर्ग के मिक्स डबल्स मुकाबले में विक्रांत शर्मा और डॉक्टर अनुपम की जोड़ी फाइनल में तथा गौरव कपूर और संदीप कुमार की जोड़ी पुरुषों के 35 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। प्रतियोगिता में आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भूपिन और उदित करोल तथा पंकज और सुनील की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई।

इससे पूर्व आज खेले गए विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबलों में हतींद्र और विनय की जोड़ी ने अजय और महेंद्र की जोड़ी को, राजीव और विनय की जोड़ी ने लालचंद और ताराचंद की जोड़ी को, कमलकांत और नरेश की जोड़ी ने गुलशन और सुरेंद्र को, संदीप और सरबजीत की जोड़ी ने मंजुल और विकास की जोड़ी को, हिमांशु और सनी की जोड़ी ने गौरव और मृदुल की जोड़ी को, धनवीर और सुनील की जोड़ी ने जरनैल और प्रिंस को, कुमार गौरव और पवनेश की जोड़ी ने दीपक और धर्मपाल को, डॉक्टर कपिल और मनोज की जोड़ी ने गौरव और लोकेश को, गौरव कपूर और संदीप की जोड़ी ने ललित मोहन और यशपाल को,
मनिंदर और नीलम की जोड़ी ने अजय और राजीव को, प्रकाश भारद्वाज और त्रिभुवन की जोड़ी ने किशन कुमार और मनीष को, ईश्वर कटारिया ने अतुल शर्मा को, ताराचंद ने दीपक को, हतींद्र ने अजय अवस्थी को, राकेश ने धीरेंद्र को, सुशील कुमार ने राजीव को, लालचंद ने सुशील को, रानू ने पीयूष को, विनय ने मृदुल को, प्रिंस ने सुनील को, सनी ने दीपक को, कुमार गौरव ने शिव धीमान को, गौरव कपूर ने ललित मोहन को, कमलकांत ने गौरव चड्ढा को, बंसी चौहान ने विकास को, मनोज कुमार ने त्रिभुवन को, भूपिन ने प्रकाश को, डॉक्टर कपिल ने नरेश को, दातुल चौहान ने अजय को, प्रिंस ने मंजुल को, विक्रांत ने शांति स्वरूप को,
अजय चौहान ने हरीश को, सुरेंद्र ने सोहनलाल को, योगेश चौहान ने देवेंद्र को, विकास सूद ने पाल बहादुर को, रविंद्र ठाकुर ने ज्ञान ठाकुर को, दातुल चौहान ने यशपाल को, महेंद्र ने सुरेंद्र को, दीपक ने सुरेंद्र को, धीरेंद्र ने नीरज को, सुशील में मनीष को, रानू ने बलवंत को, ललित मोहन ने सुरेश को, सनी ने अभय को, कुमार गौरव ने धनवीर को, कमलकांत ने अरुण को, बंसी चौहान ने गुलशन को, त्रिभुवन ने अजय कपूर को, भूपिन ने अजय को, अजय ने दिनेश को और विक्रांत ने उदित करोड़ को पराजित किया।
सिरमौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उवाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में रविवार को 50 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के मुकाबले होंगे। इसके अलावा अन्य आयु वर्गों के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी खेले जाएंगे। प्रतियोगिता 24 फरवरी तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 200 मास्टर वेटरन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह वही खिलाड़ी है जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन में हिमाचल का नाम रोशन किया है।