Nahan : विधायक अजय सोलंकी ने नेहरस्वार पंचायत के केंथघाट में किया खेल मैदान का लोकार्पण

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan : खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹2 लाख की अतिरिक्त राशि प्रदान करने की घोषणा भी की

Nahan : नेहरस्वार पंचायत के केथघाट में अष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित मेले में विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकर की। इस दौरान विधायक ने विधायक निधि से ₹5 लाख की लागत से निर्मित खेल मैदान का लोकार्पण किया गया, जो क्षेत्र के युवाओं को खेलों की दिशा में प्रोत्साहित करेगा।

इसके अतिरिक्त विधायक द्वारा खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹2 लाख की अतिरिक्त राशि प्रदान करने की घोषणा भी की गई। इस कार्यक्रम में सिरमौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द परमार, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने माँ मनसा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। 

अपने संबोधन में विधायक ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और कहा कि खेल से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, जबकि नशा युवाओं को दिशा विहीन करता है। उन्होंने नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया।

विधायक ने यह भी कहा कि भले ही यह क्षेत्र रेणुका विधानसभा में आता है, लेकिन यहां के लोगों से उनका विशेष जुड़ाव है। इस क्षेत्र के नागरिकों ने समय-समय पर उनकी विधानसभा में अपने रिश्तेदारों व अन्य परिचितों के माध्यम से प्रचार कर समर्थन व्यक्त किया है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि जनभागीदारी से क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Comment