Nahan : विधायक अजय सोलंकी ने किया भेड़ों गांव में लिंक रोड का उद्घाटन, डेम का शिलान्यास

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan : मातर में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण

Nahan विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक अजय सोलंकी ने भेड़ों से खैरवाला लिंक रोड का उद्घाटन एवं जल संचयन ढांचे (डेम) का शिलान्यास किया गया। साथ ही, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मातर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया। 

विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि भेड़ों से खैरवाला लिंक रोड के निर्माण के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस के साथ 6.50 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं, और सड़क को और चौड़ा करने के लिए 10 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सड़क स्थानीय निवासियों के लिए सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त करेगी।

विधायक ने भेड़ों गांव में जल संचयन ढांचे (डेम) का शिलान्यास किया गया, जो 20 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा। इससे किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी और जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

विधायक अजय सोलंकी द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मातर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। 73.37 लाख रुपए की लागत से बने इस भवन में 5 नए कक्ष बनाए गए हैं, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि “Nahan विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिक्षा, सड़क और सिंचाई जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।”

इस मौके पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने विधायक जी के प्रयासों की सराहना करते हुए इन विकास कार्यों को क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताया।

Leave a Comment