Nahan विधानसभा, व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में अग्रसर
Nahan विधानसभा के विकास को नई दिशा देने के संकल्प के साथ विधायक अजय सोलंकी लगातार क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को गति दे रहे हैं। बिना किसी दिखावे के, मात्र जनता के हित को सर्वोपरि रखते हुए वे प्रतिदिन किसी न किसी जनहितकारी परियोजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पटवार वृत्त मिषरवाला और सैनवाला-मुबारिकपुर के नवनिर्मित भवनों का शिलान्यास किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों को प्रशासनिक कार्यों में सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने दोनों पंचायतों के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और प्राथमिकता के आधार पर उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। गांववासियों की विकास से जुड़ी लगभग सभी मांगों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा का समग्र विकास उनका मुख्य उद्देश्य है।

विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल बुनियादी विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में Nahan को बहुत आगे ले जाना है। सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सुविधाएं, रोजगार, सभी क्षेत्रों में बदलाव लाने का हमारा संकल्प है। हम चाहते हैं कि Nahan विधानसभा एक आदर्श क्षेत्र बने, जहां हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हों और पारदर्शी प्रशासन की मिसाल कायम हो।
विकास की यह यात्रा जनता के सहयोग और विश्वास से ही संभव हो पाई है। हम जनता के सेवक हैं और हर समय उनके हित में काम करने के लिए तत्पर रहेंगे।