Nahan : नगर परिषद के टाउन हॉल में चार पार्किंग स्थलों के लिए नीलामी प्रक्रिया, 24 लाख 4 हजार में नप के 3 पार्किंग स्थल नीलाम

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan शहर वासियों को उचित दर पर पार्किंग उपलब्ध करवाना नप का मकसद

Nahan : 24 लाख 4000 रुपए में नीलाम हुए नगर परिषद Nahan के तीन पार्किंग स्थल। आज नगर परिषद नाहन के टाउन हॉल में शहर के पार्किंग स्थलों के लिए नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई।

 मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि शहर वासियों को उचित पार्किंग सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए नगर परिषद निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी कड़ी में आज शहर के चार पार्किंग स्थलों के लिए नीलामी प्रक्रिया संपन्न करवाई गई।

जिसमें पक्का तालाब स्थित पार्किंग की नीलामी 16 लाख 72 हजार, शिमला रोड स्थित पार्किंग की नीलामी 4 लाख 20 हजार और ढाबों मोहल्ला स्थित पार्किंग की नीलामी 3 लाख 12 हजार रुपए में संपन्न हुई। उन्होंने बताया की चौथी पार्किंग जोकि कच्चा टैंक पुलिस चौकी के साथ बनी है उसके लिए कोई भी बोलीदाता नहीं आया था इसलिए इस पार्किंग की नीलामी को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

 उन्होंने बताया कि में पार्किंग स्थलों पर 2 घंटे के लिए ₹20, 6 घंटे के लिए ₹30, 12 घंटे के लिए ₹50 जबकि 24 घंटे के लिए ₹80 रेट नगर परिषद द्वारा निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा कवर्ड पार्किंग में एक महीने के लिए ₹1500 जबकि ओपन पार्किंग में ₹1200 निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह रेट जीएसटी शामिल करने के बाद निर्धारित किए गए हैं जिसका पालन ठेकेदार को करना होगा। उन्होंने बताया कि सभी पार्किंग के बाहर रेट लिस्ट लगाई जाएगी और यदि ठेकेदार इसका उल्लंघन करता है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Comment