Nahan : किसानों ने देखा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सीधा प्रसारण

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan : जिला के लगभग 135 किसानों ने भाग लिया

Nahan 25 फरवरी : कृषि उप निदेशक Nahan राज कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई।

इसी उपलक्ष्य पर कृषि विभाग, आत्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा धौला कुआं में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला के लगभग 135 किसानों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान किसानों को बिहार के भागलपुर में संपन्न हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सीधा प्रसारण दिखाया गया था

इस अवसर पर किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाने के अलावा कृषि संबंधी नवीनतम जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई।

इस समारोह में प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र धौलाकुआं डाॅ पंकज मित्तल, परियोजना निदेशक आत्मा डाॅ. साहब सिंह, कृषि वैज्ञानिक डाॅ. संगीता अत्री, जिला कृषि अधिकारी डॉ. शिवांगी धीमान तथा कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह उपस्थित थे।

Leave a Comment