HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

 MURDER: डेरा प्रमुख की हत्या कर चंद सेकेंड्स में ही फरार हो गए शूटर, अब उठ रहे ये सवाल

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

MURDER: नानकमत्ता में डेरा प्रमुख की हत्या कर चंद सेकेंड में ही हत्यारे फरार हो गए। नानकमत्ता डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या को 24 घंटे से अधिक बीत गए हैं। माना जा रहा है हत्या में शामिल शूटर पेशेवर हैं। उन्होंने पूरी प्लानिंग से पहले रेकी कर डेरे की गतिविधियों को परखा और मौका ताककर पांच सेकेंड में बाबा पर दो गोलियां दागकर राइफल लहराते भाग गए।

MURDER

MURDER को लेकर उठ रहे सवाल

बाबा तरसेम सिंह की MURDER मामले में पूरी घटना में बड़ा सवाल कानून व्यवस्था पर उठ रहा है। लोकसभा चुनाव में तमाम सख्ती होने के बावजूद शूटर क्षेत्र में न सिर्फ घुसे बल्कि बल्कि कईं दिन रैकी कर उनके मंसूबे कामयाब भी हो गए। एक सवाल ये भी उठ रहा है कि राइफल और बाइक बदमाश अपने साथ लेकर आए थे या फिर क्षेत्र से ही उन्हें किसी ने मुहैया कराई थी।

CM DHAMI नानकमत्ता गुरुद्वारा कैंप में हुए भावुक

MURDER का CCTV फुटेज आया सामने

पूरे घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। जिसमे देखा जा सकता है कि किस तरह आराम से हत्यारे बाइक में सवार होकर डेरे में दाखिल हो रहे हैं। बाइक जैसे ही डेरे के भीतर कुर्सी पर बैठे बाबा तरसेम तक पहुंची। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने हाथ में पकड़ी राइफल से उन पर गोली दाग दी। बाबा जैसे ही कुर्सी से जमीन पर गिरते हैं और फिर बाबा की कुर्सी के पीछे से बदमाश बाइक घुमाकर दूसरी गोली उन पर दागता है। इसके बाद बदमाश आराम से बाइक पर भाग जाते हैं।

डेरे में रहकर की रेकी

बता दें MURDER को अंजाम देने वाले आरोपियों ने 19 मार्च को नानकमत्ता गुरुद्वारे की सराय का कमरा नंबर 23 बुक कराया था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बदमाश पिछले 10 दिनों से यहीं रहकर बाबा की रेकी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों चंपावत स्थित रीठा साहिब जाने की बात कहकर कमरे में ठहरे हुए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी डेरे के दूसरे गेट से भाग निकले। इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों अपराधी वहां की भौगोलिक स्थिति को अच्छे से जानते थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now