CM DHAMI उधमसिंह नगर में स्थित गुरुद्वारा कैंप पहुंच गए हैं। इस दौरान उनके साथ नैनीताल सीट से लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट भी मौजूद हैं। गुरुद्वारा कैंप पहुंचकर उन्होंने बाबा तरसेम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नानकमत्ता गुरुद्वारा कैंप पहुंचे CM DHAMI
बता दें cm dhami गुरुवार शाम गुरुद्वारा कैंप पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा प्रमुख तरसेम सिंह को श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी के साथ भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे।
Weather: उफ्फ गर्मी…मैदानी इलाकों में पारे ने किया परेशान
मामले की जांच एसआईटी कर रही है
गुरुवार सुबह गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। आनन-फानन में बाबा को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया लाया गया। जहां इलाज के दौरान बाबा की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है। बता दें मामले की जांच एसआईटी कर रही है।