HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Mirzapur Season 3 Review: मिर्जापुर-3 OTT पर होगी रिलीज, कालीन भैया और गुड्डू पंडित का भौकाल अब भी बरकरार

By Sushama Chauhan

Updated on:

Mirzapur Season 3 Review

Summary

Mirzapur Season 3 Review

विस्तार से पढ़ें:

Mirzapur Season 3 Review: मिर्जापुर का तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है। मिर्जापुर की गद्दी पर कौन बैठेगा इस सवाल को साथ लेकर तीसरा सीजन चलता है। कहानी के केंद्र में इस बार कालीन भैया और गुड्डू पंडित के अलावा शरद शुक्ला भी है जिसकी नजरें मिर्जापुर की गद्दी पर टिकी हैं। हालांकि गुड्डू और शरद दोनों के लिए यह गद्दी पाना आसान नहीं है।

Mirzapur Season 3 Review
Mirzapur Season 3 Review

Mirzapur Season 3 Review: ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन को आने में काफी समय लग गया। तीसरे सीजन को लाने में मेकर्स को 4 साल लग गए। वक्त जरूर ज्यादा लगा, लेकिन मजा आएगा। पहले और दूसरे सीजन की तरह इस बार भी पूरी सीरीज गोलियों की तड़तड़ाहट से भरपूर है, भौकाल भी है लेकिन कालीन भइया का नहीं गुड्डू भइया (अली फजल) का। अब आप सोच रहे होंगे कि कहानी में ऐसा क्या हो गया कि गुड्डू भइया कालीन भइया (पंकज त्रिपाठी) पर भारी पड़ गए।

Mirzapur Season 3 Review: महिला किरदारों पर मेहरबान फरहान

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन की कहानी ने अपने पिछले दो सीजनों के प्रशंसकों को सबसे ज्यादा निराश किया है। फरहान अख्तर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बनने के साथ ही लगता है इसके मुखिया केविन फाइगी की महिला किरदारों के प्रति हाल के बरसों में बनी सहानुभूति से खासे प्रभावित हुए हैं।

इस बार वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन भी इसीलिए उन्होंने सीरीज की महिला किरदारों के नाम कर दिया है। मुख्यमंत्री बनीं माधुरी यादव फिर से सफेद साड़ी में भले आ चुकी हों लेकिन उत्तर प्रदेश को भयमुक्त प्रदेश बनाने और हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष करते रहने के नारे के साथ अब उनके नए तेवर हैं। यहां ये बताते चलें कि मुन्ना भैया के अंतिम संस्कार से ही सीरीज का तीसरा सीजन शुरू होता है और उनको मुखाग्नि देने के प्रसंग से सीरीज के तीसरे सीजन की दिशा निर्धारित होती है।

Mirzapur Season 3 Review: मिर्जापुर-3 OTT पर होगी रिलीज, कालीन भैया और गुड्डू पंडित का भौकाल अब भी बरकरार

Mirzapur Season 3 Review: कहानी

मिर्जापुर के पिछले दोनों एपीसोड सुपरहिट थे। अब लोगों को मिर्जापुर-3 का बेसब्री से इंतजार है। गुड्डू पंडित का किरदार निभा रहे अली फजल (Ali Fazal) मिर्जापुर-3 में बड़े रोल में नजर आएंगे। मुन्ना भैया को मारने के बाद गुड्डू अब मिर्जापुर की गद्दी हथियाना चाहते हैं। कालीन भैया से गुड्डू पंडित का सीधे दुश्मनी हो गई। बेटे को खोने के बाद कालीन भैया खूंखार हो गए हैं। गुड्डू पंडित के सिर पर भी ताकत का भूत सवार है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mirzapur Season 3 Review: मुन्ना भैया सीजन-3 में नजर नहीं आएंगे

गैंगस्टर ड्रामा पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, रसिका दुग्गल स्टारर सिरीज का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है। रात 12 बजे सभी एपिसोड स्ट्रीम किए जाएंगे। मिर्जापुर सीजन 1 में 9 एपिसोड थे। दूसरे सीजन में 10 एपिसोड थे।मिर्जापुर-3 में इसी के आसपास एपिसोड होने की संभावना है।मुन्ना भैया सीजन 3 में नजर नहीं आएंगे। सीजन 2 वह मर चुके हैं। 

डायरेक्शन

गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने शो को डायरेक्ट किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है, उनसे बेहतर की उम्मीद थी। मिर्जापुर जैसी सीरीज में भौकाल बढ़ना चाहिए था, लेकिन यहां कम हुआ और इसका वजह कहीं ना कहीं डायरेक्टर हैं। उन्हें कुछ और मसाले ऐसे डालने चाहिए थे कि दर्शक बंधे रहें। कुल मिलाकर शो देखा जा सकता है, बहुत शानदार नहीं है लेकिन मिर्जापुर के फैन हैं तो मिस मत कीजिए।

यह भी पढ़ें: CTET July 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कल तक, जल्दी करें Registration

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !