HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

लता मंगेशकर के निधन के साथ एक युग का हुआ अंत: देश ने खोया कोहिनूर

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

सीएम जयराम ने जताया शोक, शांता बोले- भारत की आवाज खो गई शिमला: गायिका लता मंगेशकर के निधन से देशभर में गम का माहौल है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम शांता कुमार समेत कई अन्य नेताओं ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। केंद्र ...

विस्तार से पढ़ें:

सीएम जयराम ने जताया शोक, शांता बोले- भारत की आवाज खो गई

लता मंगेशकर के निधन के साथ एक युग का हुआ अंत: देश ने खोया कोहिनूर

शिमला: गायिका लता मंगेशकर के निधन से देशभर में गम का माहौल है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम शांता कुमार समेत कई अन्य नेताओं ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। केंद्र सरकार ने 6 व 7 फरवरी को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। 92 वर्षीय लता का रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। रविवार शाम 6:30 बजे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में अंत्येष्टि की जाएगी।

लता मंगेशकर के निधन के साथ एक युग का हुआ अंत: देश ने खोया कोहिनूर

सीएम जयराम ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन की खबर अत्यंत दुखद है। उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। बचपन से लेकर अब तक 26 जनवरी और 15 अगस्त का कोई कार्यक्रम ऐसा नहीं देखा जिसमें लता की भावुक कर देने वाली आवाज में ‘ ऐ मेरे वतन के लोगों’ न सुना हो। कला क्षेत्र में उनका अनुकरणीय योगदान इस जगत से जुड़े समस्त कलाकारों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोकग्रस्त परिजनों एवं प्रशंसकों को संबल प्रदान करें!

लता मंगेशकर के निधन के साथ एक युग का हुआ अंत: देश ने खोया कोहिनूर

वहीं पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा- स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन से भारत की आवाज़ खो गई है। उनके निधन से अंतर्मन शोक से व्यथित है, लता ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की। उन्होंने 30 हजार से अधिक गानों को आवाज़ दी है। उनके गाए हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों ने सुना और गुनगुनाया है। उनका निधन देश की कला और संस्कृति जगत को बहुत बड़ी क्षति है।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !