HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

IPL 2024: PBKS vs DC पढ़ें किसका पलड़ा है भारी

By Alka Tiwari

Updated on:

PBKS vs DC

Summary

PBKS vs DC (पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स) के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. वे लंबे वक्त के बाद खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं शिखर धवन पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आएं. इन ...

विस्तार से पढ़ें:

PBKS vs DC (पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स) के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. वे लंबे वक्त के बाद खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं शिखर धवन पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आएं. इन दोनों ही टीमों का पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. पंजाब पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर और दिल्ली 9वें नंबर पर रही थी. लेकिन अब दोनों ही टीमें वापसी के लिए तैयार हैं.

PBKS vs DC

PBKS vs DC – धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. बेयरस्टो अनुभवी हैं और कई मौकों कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 39 मैच खेले हैं. इस दौरान 1291 रन बनाए हैं.

CSK vs RCB Live Update: RCB ने दिया 174 रनों का लक्ष्य

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिछले सीज़न में नहीं खेल पाए थे बेयरस्टो

PBKS vs DC– वे एक शतक और 9 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. बेयरस्टो पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे. लेकिन इस सीजन में कमाल दिखा सकते हैं. प्रभसिमरन की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन के 14 मैचों में 358 रन बनाए थे. वे इस बार भी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं.

PBKS vs DC- अनुभवी खिलाड़ी दिखाएंगे दम

दिल्ली कैपिटल्स के पास डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ललित यादव भी टीम के पहले मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं. मार्श का ओवर ऑल आईपीएल करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. वे 2010 से खेल रहे हैं.

PBKS vs DC- मिशेल मार्श को ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि इस बार वे कमाल दिखा सकते हैं. दिल्ली खलील अहमद को भी मौका दे सकती है. अगर दिल्ली पहले फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरी तो खलील पहला ओवर कर सकते हैं. 

PBKS vs DC पंजाब-दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन –

पंजाब किंग: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्ट्रिस्टन स्टब्स, यश धुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्टजे

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।