HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

CSK vs RCB Live Update: RCB ने दिया 174 रनों का लक्ष्य

By Alka Tiwari

Published on:

CSK vs RCB

Summary

CSK vs RCB आईपीएल की शुरुआत से पहले चेपॉक पर दमदार ओपनिंग सेरेमनी हुई। इस दौरान कई सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। CSK vs RCB अनुज रावत की 48 रनों की दमदार पारी CSK ...

विस्तार से पढ़ें:

CSK vs RCB आईपीएल की शुरुआत से पहले चेपॉक पर दमदार ओपनिंग सेरेमनी हुई। इस दौरान कई सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

CSK vs RCB

CSK vs RCB अनुज रावत की 48 रनों की दमदार पारी

CSK vs RCB में अनुज रावत की 48 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

IPL 2024: KOHLI टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने से सिर्फ छह रन दूर

फाफ ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने ओपन शुरुआती दो ओवरों में चार विकेट लेकर बेंगलुरु को बैकफुट पर धकेल दिया. हालांकि CSK vs RCB में इसके बाद अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने बेंगलुरु की पारी को संभाला और आखिरी तक डटे रहे। बेंगलुरु के लिए दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन बनाए, जबकि फाफ ने 35 रन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच CSK vs RCB को पूरी तरह से कंट्रोल कर रही है और इसका अधिक क्रेडिट मुस्तफिजुर रहमान को जाता है। ऋतुराज गायकवाड़ के लिए बतौर कप्तान अच्छी शुरुआत है। धोनी उन्हें कई मौकों पर सुझाव देते हुए नजर आए हैं।

CSK vs RCB ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन:  ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।